Cyrus Mistry Died: सड़क दुर्घटना में टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन Cyrus Mistry का निधन, PM सहित कारपोरेट जगत ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि
TATA Group के पूर्व चेयरमैन सायरस मिस्त्री की मुंबई के पालघर में सड़क हादसे में मृत्यु हो गई। यह सड़क हादसा मुंबई से सटे पालघर में हुआ। दुर्घटना के बाद साइरस मिस्त्री को आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
नई दिल्ली, एजेंसियां। टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन सायरस मिस्त्री (Cyrus Mistry) की मुंबई के पालघर में सड़क हादसे में मृत्यु हो गई। यह सड़क हादसा मुंबई से सटे पालघर में हुआ। दुर्घटना के बाद साइरस मिस्त्री (Cyrus Mistry) को आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने टाटा संस के पूर्व अध्यक्ष साइरस मिस्त्री के परिवार और दोस्तों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की, जिनका आज एक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया।
The untimely demise of Shri Cyrus Mistry is shocking. He was a promising business leader who believed in India’s economic prowess. His passing away is a big loss to the world of commerce and industry. Condolences to his family and friends. May his soul rest in peace.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 4, 2022
भावुक हुईं सांसद सुप्रिया सुले ने फोटो शेयर कर दी भावभीनी श्रद्धांजलि कहा विनाशकारी समाचार मेरे भाई साइरस मिस्त्री का निधन हो गया। विश्वास नहीं कर सकती।
Devastating News My Brother Cyrus Mistry passed away. Can’t believe it.
Rest in Peace Cyrus. pic.twitter.com/YEz7VDkWCY
— Supriya Sule (@supriya_sule) September 4, 2022
सुप्रीम कोर्ट के जाने-माने वकील जयवीर शेरगिल ने भी सायरस मिस्त्री मृत्यु पर भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि एक सड़क दुर्घटना में साइरस मिस्त्री के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ। व्यापारी वर्ग को बड़ा नुकसान। उनके पूरे परिवार के प्रति संवेदना।
Saddened to hear about passing of Sh Cyrus Mistry in a road accident. Big loss to the business community. Condolences to his entire family. RIP🙏
— Jaiveer Shergill (@JaiveerShergill) September 4, 2022
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि महाराष्ट्र के पालघर के पास एक सड़क दुर्घटना में टाटा संस के पूर्व अध्यक्ष साइरस मिस्त्री जी के दुर्भाग्यपूर्ण निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ। उनके परिवार के सदस्यों के प्रति हार्दिक संवेदना। भगवान उसकी आत्मा को शांति दें।
Deeply saddened to know about the unfortunate demise of Ex-Chairman of Tata Sons, Cyrus Mistry Ji in a road accident near Palghar, Maharashtra.
Sincerest condolences to his family members.
May he Rest In Peace.
Om Shanti.
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) September 4, 2022
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने साइरस मिस्त्री के निधन पर दुख जताते हुए कहा कि पालघर के पास एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में टाटा संस के पूर्व अध्यक्ष साइरस मिस्त्री के निधन के बारे में जानकर स्तब्ध और गहरा दुख हुआ। उनके परिवार, दोस्तों और सहकर्मियों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। DGP से बात कर विस्तृत जांच के निर्देश दिए हैं।
Shocked and deeply pained to know about the demise of Former Chairman of Tata Sons Shri Cyrus Mistry in an unfortunate accident near Palghar.
My deepest condolences to his family, friends and colleagues.
ॐ शान्ति 🙏
Spoke to DGP and instructed for detailed investigations. pic.twitter.com/1v0FiAEAtw
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) September 4, 2022
वही स्मृति ईरानी ने कहा, एक सौम्य आत्मा, एक दृष्टि और एक मिशन वाले व्यक्ति साइरस के रूप में मैं हमेशा उन्हें दयालुता के प्रतीक के रूप में याद रखूंगी। उनके निधन की खबर सदमे के रूप में आती है। उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी संवेदना है।
- Nitin Gadkari (@nitin.gadkari) 4 Sep 2022
- Piyush Goyal (@piyushgoyal) 4 Sep 2022
गौतम अदाणी ने कहा, साइरस मिस्त्री के निधन की खबर सुनकर स्तब्ध और दुखी हूं। सबसे अच्छे सज्जनों में से एक, जिन्हें मैं जानता हूं, वह अपनी पीढ़ी के सबसे अच्छे व्यापारिक दिमागों में से एक थे। यह एक दुखद क्षति है। मेरी भावनाएं और प्रार्थनाएं उसके परिवार के साथ हैं।
Shocked and saddened to hear of the passing of Cyrus Mistry. One of the finest gentlemen I have known, he was one of the best business minds of his generation. It is a tragic loss. He was called away too soon. My thoughts and prayers are with his family. Om Shanti. pic.twitter.com/Da2T77rolm
— Gautam Adani (@gautam_adani) September 4, 2022
हर्ष गोयनका ने भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि जीवन दीये के भीतर तेल की तरह है। इसे मापा जा सकता है, लेकिन यह जिस गति से जलता है वह इस बात पर निर्भर करता है कि लौ कितनी तेज और भयंकर है। और कोई भविष्यवाणी नहीं कर रहा है कि दीपक कब मर सकता है, कब वह लंबे समय तक प्रज्वलित हो सकता है। ऐसी है जीवन की अप्रत्याशितता!
Life is like the oil within a lamp. It can be measured, but the pace at which it burns depends on how bright and fierce the flame. And there is no predicting when the lamp might die, when it could have blazed great while longer. Such is the unpredictability of life!#CyrusMistry
— Harsh Goenka (@hvgoenka) September 4, 2022
एक दुर्घटना में साइरस मिस्त्री के निधन की चौंकाने वाली खबर सुनकर बहुत दुख हुआ।
So sad to hear of the shocking news of the passing away of #CyrusMistry in an accident. He was a friend, a gentleman, a man of substance. He was instrumental in creating the global construction giant Shapoorji Pallonji and ably led the Tata group.
— Harsh Goenka (@hvgoenka) September 4, 2022
वह एक दोस्त, एक सज्जन आदमी थे। उन्होंने वैश्विक निर्माण दिग्गज शापूरजी पल्लोनजी को बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और टाटा समूह का नेतृत्व किया।
वही राहुल गांधी ने भी भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री के निधन की दुखद खबर से दुखी हूं। वह देश के सबसे प्रतिभाशाली व्यापारिक दिमागों में से थे, जिन्होंने भारत की विकास गाथा में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
Saddened by the tragic news of the demise of former Chairman of Tata Sons, Cyrus Mistry.
He was amongst the brightest business minds of the country, who made a significant contribution to India’s growth story.
My heartfelt condolences to his family, friends and admirers.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 4, 2022
उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना।
निर्मला सीतारमण साइरस ने भी भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि मिस्त्री का निधन सदमे के रूप में आता है। वह इन्फ्रा और इंफ्रा परियोजनाओं में अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध थे। वह भारत की आर्थिक प्रगति में योगदान देते रहना चाहते थे।
Shri Cyrus Mistry’s death comes as a shock. He was committed to carrying forward and strengthening his business in infra and infra projects. He desired to keep contributing to India’s economic progress. Condolences to his family and friends.
— Nirmala Sitharaman (@nsitharaman) September 4, 2022
उनके परिवार तथा मित्रों के लिए संवेदनाएं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।