Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Modi: एचडी देवेगौड़ा और कुमारस्वामी ने की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात, पीएम बोले- मिलना हमेशा सुखद रहता है

    By AgencyEdited By: Babli Kumari
    Updated: Thu, 21 Dec 2023 01:58 PM (IST)

    प्रधानमंत्री मोदी पूर्व प्रधानमंत्री और जनता दल (सेक्युलर) के अध्यक्ष एच डी देवेगौड़ा कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी और विधायक एच डी रेवन्ना से मुलाकात की। पीएम ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा उनसे मिलना हमेशा सुखद होता है। मोदी ने कहा भारत देश की प्रगति में देवेगौड़ा जी के अनुकरणीय योगदान को बहुत महत्व देता है। विविध नीतिगत मामलों पर उनके विचार व्यावहारिक और भविष्यवादी हैं।

    Hero Image
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एच डी देवेगौड़ा से की मुलाकात (फोटो- @narendramodi)

    पीटीआई, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री और जनता दल (सेक्युलर) के अध्यक्ष एच डी देवेगौड़ा से मुलाकात की और देश की प्रगति में उनके 'अनुकरणीय' योगदान की सराहना की।

    प्रधानमंत्री ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, उनसे मिलना हमेशा सुखद होता है। मोदी ने कहा, "भारत देश की प्रगति में देवेगौड़ा जी के अनुकरणीय योगदान को बहुत महत्व देता है। विविध नीतिगत मामलों पर उनके विचार व्यावहारिक और भविष्यवादी हैं।"

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस साल की शुरुआत में विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की जीत के बाद भाजपा और जद (एस) ने कर्नाटक में गठबंधन की घोषणा की है।

    यह भी पढ़ें- PM Modi: भारत में मुस्लिम अल्पसंख्यक का क्या भविष्य है? विदेशी अखबार के इंटरव्यू में क्या बोले PM मोदी