Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Karnataka के पूर्व CM एचडी कुमारस्वामी अस्पताल में भर्ती, लगातार चुनावी रैलियां करने पर बिगड़ी तबीयत

    By AgencyEdited By: Babli Kumari
    Updated: Sun, 23 Apr 2023 12:59 PM (IST)

    Karnataka Former CM HD Kumaraswamy Admitted in Hospital जनता दल (सेक्यूलर) के नेता एवं कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी को थकावट और सामान्य कमजोरी की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।अस्पताल ने रविवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि अब वह स्वस्थ हो रहे हैं।

    Hero Image
    कर्नाटक के पूर्व CM एच डी कुमारस्वामी अस्पताल में भर्ती (फाइल फोटो)

    बेंगलुरु, एजेंसी। जनता दल (सेक्यूलर) के नेता एवं कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी को थकावट और सामान्य कमजोरी की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनका इलाज कर रहे अस्पताल ने रविवार को यह जानकारी देते हुवे बताया कि अब वह चिकित्सीय रूप से स्थिर हैं तथा स्वस्थ हो रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री के कार्यालय ने बताया कि 63 वर्षीय कुमारस्वामी को बुखार था और डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी थी। वह लगातार राज्य का दौरा कर रहे थे।

    चिकित्सीय रूप से स्थिर हैं और स्वस्थ हो रहे हैं- अस्पताल

    अस्पताल ने एक बयान में कहा, ‘श्री एच डी कुमारस्वामी को ओल्ड एअरपोर्ट रोड बेंगलुरु के मणिपाल हॉस्पिटल में 22 अप्रैल 2023 की शाम को भर्ती कराया गया और वह डॉ. सत्यनारायण मैसूर की देखरेख में हैं। उन्हें थकावट और सामान्य कमजोरी की शिकायत थी।’

    बयान में कहा गया है, ‘सभी संबंधित चिकित्सीय जांच और उपचार किया जा रहा है। वह चिकित्सीय रूप से स्थिर हैं और स्वस्थ हो रहे हैं।’

    चुनाव प्रचार के लिए लगातार कर रहे हैं राज्य का दौरा 

    कुमारस्वामी कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जद (एस) उम्मीदवारों के प्रचार के लिए लगातार राज्य का दौरा कर रहे हैं।

    उनके कार्यालय ने एक बयान में कहा कि कुमारस्वामी ने पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं से चिंता न करने का अनुरोध किया और कहा कि वह आराम करने के बाद चुनाव प्रचार अभियान में हिस्सा लेंगे। कुमारस्वामी ने पहले हृदय की एक सर्जरी करायी थी।