Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Goa News: 'गोवा में दोहरी नागरिकता के मुद्दे का शीघ्र हो समाधान', जानें सलमान खुर्शीद के इस बयान का क्या है मतलब

    By Jagran News Edited By: Shoyeb Ahmed
    Updated: Tue, 20 Feb 2024 03:00 AM (IST)

    पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि गोवा में दोहरी नागरिकता के मुद्दे का अब तक समाधान हो जाना चाहिए था और यह लोगों के लिए एक बड़ी चिंता का विषय है। दोहरी नागरिकता कभी पुर्तगाल का उपनिवेश रहे गोवा में एक संवेदनशील मुद्दा है और खुर्शीद द्वारा इसे उठाया जाना यह संकेत देता है कि कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनावों में इस मुद्दे को उठा सकती है।

    Hero Image
    गोवा में दोहरी नागरिकता के मुद्दे का शीघ्र हो समाधान को लेकर बोले सलमान खुर्शीद (फाइल फोटो)

    पीटीआई, पणजी। Salman Khursheed On Dual Citizenship: पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि गोवा में दोहरी नागरिकता के मुद्दे का अब तक समाधान हो जाना चाहिए था। यह लोगों के लिए एक बड़ी चिंता का विषय है।

    दोहरी नागरिकता कभी पुर्तगाल का उपनिवेश रहे गोवा में एक संवेदनशील मुद्दा है। खुर्शीद द्वारा इसे उठाया जाना यह संकेत देता है कि कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनावों में यह मुद्दा उठा सकती है।

    बैठक के बाद खुर्शीद ने ये कहा

    कांग्रेस के स्थानीय नेताओं के साथ बैठक करने के बाद खुर्शीद ने कहा कि लोगों को सोच-विचार कर अपना वोट देना चाहिए, क्योंकि आने वाली पीढि़यों का भविष्य चुनावों में दिये गए वोट से तय होगी। उन्होंने कहा कि मैं हैरान हूं कि दोहरी नागरिकता और ओसीआई (प्रवासी भारतीय नागरिक) कार्ड का मुद्दा अब तक सुलझा नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोवा में अधिकांश लोगों ने संकेत दिया है कि वे दोहरी नागरिकता को प्राथमिकता देते हैं। इससे पहले खुर्शीद ने आगामी लोकसभा चुनावों पर चर्चा करने के लिए कांग्रेस के स्थानीय नेताओं के साथ बैठकें कीं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में सहकर्मियों और आम लोगों से संपर्क करने के लिए उन्हें गोवा भेजा गया है।