Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व डिप्टी एनएसए ने मसूद अजहर की गिरफ्तारी को लेकर व्यक्त की प्रतिक्रिया, कहा- पाकिस्तान हमेशा करता है दोहरी बात

    By Amit SinghEdited By:
    Updated: Fri, 16 Sep 2022 04:30 AM (IST)

    भारत के पूर्व उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार पंकज सरन ने गुरुवार को जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मौलाना मसूद अजहर की गिरफ्तारी के लिए तालिबान को पत्र लिखने के पाकिस्तान के दावे का जिक्र करते हुए कहा कि पाकिस्तान हमेशा दोहरी बातें करता है।

    Hero Image
    जैश सरगना के अफगानिस्तान में होने के दावे पर व्यक्त की प्रतिक्रिया

    नई दिल्ली, एजेंसियां: भारत के पूर्व उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार पंकज सरन ने गुरुवार को जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मौलाना मसूद अजहर की गिरफ्तारी के लिए तालिबान को पत्र लिखने के पाकिस्तान के दावे का जिक्र करते हुए कहा कि पाकिस्तान हमेशा दोहरी बातें करता है और इधर-उधर दोष डालने की कोशिश करता है। पूर्व डिप्टी एनएसए ने कहा कि अब हम जो देख रहे हैं, वह तालिबान और उसके पूर्व आका पाकिस्तान के बीच मधुर संबंधों को उजागर करता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा, ''यह पाकिस्तान की दोहरी बात है। इस मामले में जहां तक भारत का संबंध है, मसूद अजहर संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित एक अंतर्राष्ट्रीय आतंकी है। वह जम्मू-कश्मीर में आतंकी लहर के लिए जिम्मेदार था। जहां तक भारत का संबंध है, वह पूरे आतंकी नेटवर्क में बहुत महत्वपूर्ण व्यक्ति है, लेकिन सबसे दिलचस्प बात यह है कि तालिबान का इतनी दृढ़ता से इनकार जारी करना और पाकिस्तान का खंडन करना। इसलिए, हम जो अब देख रहे हैं वह तालिबान और उसके पूर्व संरक्षक पाकिस्तान के बीच इस तरह के एक संवेदनशील मुद्दे पर मधुर संबंधों को उजागर करता है क्योंकि तालिबान इसे समझने लगा है।''

    तालिबान के खंडन को 'दिलचस्प' बताते हुए सरन ने कहा कि भविष्य में तालिबान और पाकिस्तान के बीच और मतभेद सामने आ सकते हैं। साथ ही कहा, ''यह एक गैर-विचारणीय मुद्दा है कि जैश-ए-मोहम्मद राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है। इसलिए, यह देखना बहुत दिलचस्प है कि तालिबान ने कितनी जल्दी पाकिस्तानी आरोपों का खंडन किया है। मुझे लगता है कि हम इन मतभेदों में और भी कुछ देख सकते हैं। जाहिर है पाकिस्तान दोष को इधर-उधर लगाने की कोशिश कर रहा है। हमें अभी भी देखना होगा कि अफगानिस्तान इस तरह की चीजों का जवाब कैसे देता हैं।

    पाक ने फिर कहा, तालिबान के समक्ष उठाया था अफगानिस्तान में अजहर की मौजूदगी का मुद्दा

    पाकिस्तान ने गुरुवार को कहा कि उसने जैश सरगना मसूद अजहर की अफगानिस्तान में मौजूदगी का मुद्दा पूर्व में अफगानी अधिकारियों के समक्ष उठाया था। हालांकि तालिबान सरकार बुधवार को दृढ़ता से इस बात से इन्कार कर चुकी है कि मसूद अजहर उनके देश में है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता असीम इफ्तिकार अहमद ने कहा कि पाकिस्तान और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के पास यह विश्वास करने के पर्याप्त कारण हैं कि अफगानिस्तान में अब भी ऐसे कई क्षेत्र हैं जिन पर तालिबान का शासन नहीं है और आतंकी संगठन इन क्षेत्रों का इस्तेमाल सुरक्षित पनाहगाह के रूप में करते हैं।

    डूरंड रेखा पर तालिबान और पाकिस्तान सेना के बीच झड़प

    अफगानिस्तान की तालिबान सरकार और पाकिस्तानी सेना ने दोनों देशों की अंतरराष्ट्रीय सीमा डूरंड रेखा को लेकर एक दूसरे पर आरोप लगाए हैं। अफगानिस्तान सरकार के उप प्रवक्ता बिलाल करीमी ने अफगानिस्तान के पाक्तिया प्रांत में डांड पाटन इलाके में डूरंड रेखा पर झड़प होने की पुष्टि की। पाकिस्तान की सेना सीमा के पास एक चौकी बनाने जा रही थी, जबकि डूरंड रेखा के करीब सैन्य प्रतिष्ठान का निर्माण नहीं किया जा सकता। अफगानिस्तान के कुछ लोग जब रोकने के लिए पहुंचे तो पाकिस्तानी सेना ने गोली चला दी जिसमे कुछ लोग मारे गए। जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान की तरफ भी कुछ लोग हताहत हुए।