Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'एक राष्ट्र एक चुनाव' के लिए गठित समिति के समक्ष पेश होंगे पूर्व CJI यूयू ललित, देंगे अपनी राय

    One Nation One Election committee एक राष्ट्र एक चुनाव विधेयक की परख के लिए संयुक्त संसदीय समिति के समक्ष 25 फरवरी को यूयू ललित अपनी गवाही देंगे। कांग्रेस पार्टी के पूर्व सांसद ई.एम. सुदर्शन नचियप्पन भी गवाही देंगे। कई लोगों को संसद में पैनल के समक्ष गवाही देने के लिए कहा जा सकता है। समिति विभिन्न हितधारकों से मिलने के लिए कई राज्यों का दौरा करेगी।

    By Agency Edited By: Mahen Khanna Updated: Mon, 17 Feb 2025 11:30 PM (IST)
    Hero Image
    One Nation One Election committee यूयू ललित रखेंगे अपनी राय।

    एजेंसी, नई दिल्ली। भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश यूयू ललित सहित चार लोग 'एक राष्ट्र एक चुनाव' (ओएनओई) विधेयक की परख के लिए संयुक्त संसदीय समिति के समक्ष 25 फरवरी को अपनी बैठक में गवाही देंगे। इनमें नितेन चंद्रा भी शामिल हैं, जो पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता वाली उच्चस्तरीय समिति के सदस्य थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस समिति का गठन एक राष्ट्र एक चुनाव विधेयक की जांच के लिए किया गया है।

    यूयू ललित की पीठ ने तीन तलाक पर सुनाया था फैसला

    यूयू ललित ने 2022 में संक्षिप्त कार्यकाल के लिए भारत के 49वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्य किया। 2014 में, वे उन सात न्यायाधीशों में से एक थे जिन्हें सीधे सर्वोच्च न्यायालय में पदोन्नत किया गया था। वे 2017 में तीन तलाक पर फैसला सुनाने वाली पांच सदस्यीय न्यायाधीश पीठ का भी हिस्सा थे, जिसमें इस पर प्रतिबंध लगाने की सिफारिश की गई थी।

    2019 में उन्होंने राम मंदिर फैसले से खुद को अलग कर लिया।आधिकारिक नोटिस के एक अंश में कहा गया है, 'संविधान (एक सौ उनतीसवां संशोधन) विधेयक, 2024 और केंद्र शासित प्रदेश कानून (संशोधन) विधेयक, 2024 पर संयुक्त समिति कानूनी विशेषज्ञों के साथ बातचीत करेगी।'

    सुदर्शन नचियप्पन भी देंगे गवाही

    कांग्रेस पार्टी के पूर्व सांसद तथा कभी विधि एवं न्याय समिति के अध्यक्ष रहे ई.एम. सुदर्शन नचियप्पन भी 25 फरवरी को समिति के समक्ष गवाही देंगे। पैनल ने समिति द्वारा परामर्श किए जाने वाले हितधारकों की संख्या को 24 व्यापक श्रेणियों में विभाजित किया है।

    कई लोगों को संसद में पैनल के समक्ष गवाही देने के लिए कहा जा सकता है। समिति विभिन्न हितधारकों से मिलने के लिए कई राज्यों का दौरा करेगी। समिति यह भी सुनिश्चित करेगी कि जो लोग अपनी यात्रा के दौरान दिल्ली नहीं आ सकते उन्हें भी लिखित रूप से अपनी बात रखने का विकल्प मिलेगा।

    समिति कई क्षेत्रों के लोगों से करेगी बात

    क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय राजनीतिक दलों, कानूनी बिरादरी, शिक्षाविदों और प्रबंधन संस्थानों के क्षेत्र के विशेषज्ञ, इलेक्ट्रानिक्स और इंजीनियरिंग के क्षेत्र के विशेषज्ञ जिन्हें ईवीएम के बारे में जानकारी है, फिल्म और मीडिया उद्योग के लोग, श्रमिक संघ, उद्योग, प्रमुख स्कूलों और कालेजों के प्रतिनिधि, शिक्षक संघ, चार्टर्ड एकाउंटेंट्स जैसे पेशेवर निकाय और थिंक टैंक कुछ ऐसे क्षेत्र हैं जिनसे समिति विधेयक पर चर्चा के दौरान बात करेगी।

    इस जेपीसी की घोषणा संसद के पिछले शीतकालीन सत्र के दौरान की गई थी, जब सरकार ने कहा था कि वह विधेयक को संसदीय जांच के लिए भेजने की इच्छुक है।