Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CBI के पूर्व निदेशक आरसी शर्मा का निधन, बोफोर्स घोटाले की जांच में निभाई थी अहम भूमिका

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Thu, 13 Mar 2025 10:59 PM (IST)

    सीबीआई के पूर्व निदेशक आरसी शर्मा का गुरुवार को उनके आवास पर निधन हो गया। उनकी छवि एक ईमानदार अधिकारी की थी। उनके निधन पर एजेंसी ने बयान जारी किया है। बयान में कहा कि आरसी शर्मा ने बोफोर्स प्रतिभूति घोटाले और स्वयंभू धर्मगुरु चंद्रास्वामी से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जांचों महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। आरसी शर्मा हरियाणा कैडर के 1963 बैच के आईपीएस अधिकारी थे।

    Hero Image
    सीबीआई के पूर्व निदेशक आरसी शर्मा का गुरुवार को उनके आवास पर निधन हो गया (फोटो- एक्स)

     पीटीआई, नई दिल्ली। सीबीआई के पूर्व निदेशक आरसी शर्मा का गुरुवार को उनके आवास पर निधन हो गया। उनकी छवि एक ईमानदार अधिकारी की थी। उनके निधन पर एजेंसी ने बयान जारी किया है। बयान में कहा कि आरसी शर्मा ने बोफोर्स, प्रतिभूति घोटाले और स्वयंभू धर्मगुरु चंद्रास्वामी से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जांचों महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा कैडर के 1963 बैच के आईपीएस अधिकारी थे शर्मा

    आरसी शर्मा हरियाणा कैडर के 1963 बैच के आईपीएस अधिकारी थे। शर्मा ने जोगिंदर सिंह के बाद सीबीआई प्रमुख का पद संभाला, जिन्हें बाद में केंद्रीय गृह मंत्रालय में स्थानांतरित कर दिया गया था। उन्होंने 30 जून, 1997 से 31 जनवरी, 1998 तक एजेंसी का नेतृत्व किया।

    एजेंसी ने बयान में कहा कि सीबीआई शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना और सहानुभूति व्यक्त करती है और ईश्वर से प्रार्थना करती है कि वह परिवार को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति और धैर्य प्रदान करें।

    सीबीआई ने कही ये बात

    सीबीआई निदेशक प्रवीण सूद ने एक संदेश में कहा कि इस दुख की घड़ी में संपूर्ण सीबीआई बिरादरी की संवेदनाएं शोकाकुल परिवार के साथ हैं। आर.सी. शर्मा की आत्मा को शांति मिले तथा उनके परिवार को आरसी शर्मा की सम्मान और समर्पण की विरासत से सांत्वना मिले।