पूर्व सांसद नवनीत राणा को मिली जान से मारने की धमकी, पाकिस्तान से आया था फोन
बीजेपी नेता और पूर्व सांसद नवनीत राणा को पाकिस्तान से धमकी मिली है। किसी ने उन्हें फोन पर जान से मारने की धमकी दी है। नवनीत राणा ने इसकी जानकारी पुलिस को दी है। नवनीत राणा के अनुसार उन्हें एक नहीं बल्कि कई पाकिस्तानी नंबरों से फोन आए हैं। नवनीत राणा 2019 में आंध्र प्रदेश की अमरावती सीट से सांसद बनी थीं।
मुंबई, पीटीआई: पूर्व सांसद नवनीत राणा ने सोमवार को दावा किया कि उन्हें पाकिस्तान से काल कर जान से मारने की धमकी दी गई है। राणा ने खार पुलिस को बताया कि उन्हें रविवार को कई पाकिस्तानी नंबरों से काल आई थीं। इसके बाद पुलिस ने शिकायत दर्ज की।
पुलिस ने नहीं दर्ज की शिकायत
एक अधिकारी ने बताया कि अभी तक एफआइआर दर्ज नहीं की गई है। पुलिस के अनुसार गैर-संज्ञेय शिकायतों में पुलिस बिना अदालत के आदेश के जांच शुरू नहीं कर सकती।
ऑपरेशन सिंदूर पर दिया था रिएक्शन
पाकिस्तान और भारत के बीच हुई 3 दिन के संघर्ष पर नवनीत राणा का रिएक्शन खूब वायरल हो रहा था। नवनीत राणा ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान को खरी खोटी सुनाई थी।
#OperationSindoor pic.twitter.com/dr38nr0uYi
— Navnit Ravi Rana (@navneetravirana) May 7, 2025
2019 में बनीं थीं सांसद
बता दें कि नवनीत राणा पहली बार 2019 में अमरावती सीट से एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में लोकसभा के लिए चुनी गई थीं। 2024 के आम चुनावों में उन्होंने उसी निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा, लेकिन कांग्रेस के उम्मीदवार बलवंत वानखड़े से हार गईं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।