Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विदेश मंत्री एस जयशंकर नौ दिवसीय अमेरिका यात्रा पर हुए रवाना, UNGA के 78वें सत्र को करेंगे संबोधित

    विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) की शुक्रवार से नौ दिवसीय अमेरिका की यात्रा शुरू हुई। अपनी यात्रा के दौरान एस जयशंकर सबसे पहले न्यूयॉर्क जाएंगे जहां संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) की वार्षिक बैठक में शामिल होंगे। इसके अलावा वह ग्लोबल साउथ (Global South) को लेकर एक स्पेशल कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। संयुक्त राष्ट्र महासभा के वार्षिक सम्मेलन के बाद एस जयशंकर वाशिंगटन डीसी जाएंगे।

    By AgencyEdited By: Devshanker ChovdharyUpdated: Fri, 22 Sep 2023 04:30 PM (IST)
    Hero Image
    एस जयशंकर की नौ दिवसीय अमेरिका यात्रा शुरू। (फाइल फोटो)

    नई दिल्ली, पीटीआई। विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) की शुक्रवार से नौ दिवसीय अमेरिका की यात्रा शुरू हुई। अपनी यात्रा के दौरान, एस जयशंकर सबसे पहले न्यूयॉर्क जाएंगे, जहां संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) की वार्षिक बैठक में शामिल होंगे। इसके अलावा वह ग्लोबल साउथ (Global South) को लेकर एक स्पेशल कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाशिंगटन में अपने समकक्ष से करेंगे मुलाकात

    संयुक्त राष्ट्र महासभा के वार्षिक सम्मेलन के बाद एस जयशंकर वाशिंगटन डीसी जाएंगे, जहां वह अपने समकक्ष से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। वह 27 सितंबर से 30 सितंबर के बीच वाशिंगटन डीसी में रहेंगे।

    यह भी पढ़ेंः Kerala: 'भारत का मतलब देश की परंपरा, संस्कृति से है', तिरुवनंतपुरम में बोले केंद्रीय विदेश मंत्री जयशंकर

    भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा,

    22 से 26 सितंबर तक न्यूयॉर्क की अपनी यात्रा के दौरान, विदेश मंत्री संयुक्त राष्ट्र महासभा के 78वें वार्षिक सत्र में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे। ग्लोबल साउथ के लिए भारत के समर्थन को ध्यान में रखते हुए, विदेश मंत्री एक विशेष कार्यक्रम 'इंडिया-यूएन फॉर ग्लोबल साउथ: डिलीवरिंग फॉर डेवलपमेंट' की मेजबानी करेंगे।

    संयुक्त राष्ट्र महासभा के प्रमुख से करेंगे मुलाकात

    विदेश मंत्रालय ने बताया कि एस जयशंकर न्यूयॉर्क में बहुपक्षीय व द्विपक्षीय बैठकों में भी शामिल होंगे। विदेश मंत्रालय के मुताबिक, एस जयशंकर संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस के साथ बैठक करेंगे। इसके अलावा वह संयुक्त राष्ट्र महासभा के 78वें सत्र के अध्यक्ष डेनिस फ्रांसिस के साथ भी मुलाकात करेंगे।

    यूएनजीए के सत्र को करेंगे संबोधित

    जानकारी के अनुसार, विदेश मंत्री जयशंकर संयुक्त राष्ट्र महासभा के 78वें सत्र को 26 सितंबर को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह वाशिंगटन के लिए रवाना होंगे। वाशिंगटन में वह अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन, अमेरिकी प्रशासन के वरिष्ठ सदस्यों, अमेरिकी व्यापारिक नेताओं और थिंक टैंक के साथ मुलाकात करेंगे।

    बता दें कि इस यात्रा के दौरान एस जयशंकर आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा आयोजित चौथे विश्व संस्कृति महोत्सव को भी संबोधित करेंगे।

    यह भी पढ़ेंः India Canada Row: कनाडा के मामले में क्या करेगी सरकार? पीएम मोदी से संसद में मिले विदेश मंत्री एस जयशंकर