Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीरव मोदी के घोटाले में एक विदेशी बैंक भी प्रभावित

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Sat, 17 Feb 2018 11:29 PM (IST)

    इटली के बैंक की हांगकांग शाखा ने मेहुल चोकसी की अगुआई वाली गीतांजलि समूह की कंपनी को 2,200,011 डॉलर (करीब 14.08 करोड़ रुपये) उपलब्ध कराया था।

    नीरव मोदी के घोटाले में एक विदेशी बैंक भी प्रभावित

    नई दिल्ली, आइएएनएस। नीरव मोदी, मेहुल चोकसी जालसाजी मामले से एकमात्र विदेशी बैंक इंटेसा सानपाओला एसपीए प्रभावित हुआ है। बैंक की हांगकांग शाखा ने पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) द्वारा जारी फारेन लेटर ऑफ क्रेडिट (एफएलसी) पर गीतांजलि जेम्स को पैसा मुहैया कराया था। इटली के बैंक की हांगकांग शाखा ने मेहुल चोकसी की अगुआई वाली गीतांजलि समूह की कंपनी को 2,200,011 डॉलर (करीब 14.08 करोड़ रुपये) उपलब्ध कराया था। इस राशि का भुगतान मार्च 19 में किया जाना है। चोकसी जनवरी में भारत से फरार हो चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएनबी द्वारा जारी एफएलसी या लेटर ऑफ अंडरटेकिंग (एलओयू) के आधार पर गीतांजली समूह ने भारतीय बैंकों की विदेशी शाखाओं से कुल 75 करोड़ डॉलर से ज्यादा (लगभग 4,886.72 रुपये) लिए। यह ब्योरा सीबीआइ की एफआइआर में दिया गया है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने गीतांजली समूह के खिलाफ 15 फरवरी को मामला दर्ज किया था। इंटेसा सनपाओला ने बिना किसी नाम के केवल ब्रांच का स्विफ्ट कोड का उल्लेख किया है। पैसे के वायर ट्रांसफर में स्विफ्ट प्रणाली से बैंक की पहचान की जाती है। नीरव मोदी कंपनीज द्वारा पीएनबी के साथ जालसाजी कर उगाही गई 11300 करोड़ रुपये की शेष राशि के लिए एफआइआर दर्ज नहीं की गई है। सीबीआइ ने 280.7 करोड़ रुपये की जालसाजी का पहला मामला 29 जनवरी को दर्ज किया था।