Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Eat Right Campus: देश के इन जेलों में कैदियों को मिलता है पौष्टिक भोजन, FSSAI ने दिया ईट राइट कैंपस टैग

    By Agency Edited By: Sonu Gupta
    Updated: Thu, 14 Mar 2024 07:02 PM (IST)

    देश की 100 जेलों को ईट राइट कैंपस टैग दिया गया है । केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण ( एफएसएसएआई) ने कैदियों और जेल कर्मचारियों को सुरक्षित और पौष्टिक भोजन सुनिश्चित करने की पहल के तहत देश भर की लगभग 100 जेलों को ईट राइट कैंपस के रूप में प्रमाणित किया।

    Hero Image
    पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने वाली 100 जेलों को 'ईट राइट कैंपस' टैग। फाइल फोटो।

    पीटीआई, नई दिल्ली। देश की 100 जेलों को 'ईट राइट कैंपस' टैग दिया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) ने कैदियों और जेल कर्मचारियों को सुरक्षित और पौष्टिक भोजन सुनिश्चित करने की पहल के तहत देश भर की लगभग 100 जेलों को 'ईट राइट कैंपस' के रूप में प्रमाणित किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन प्रमुख जेलों को भी मिला ईट राइट कैंपस टैग

    प्रमाणित जेलों की सबसे अधिक संख्या उत्तर प्रदेश से रही। उसके बाद पंजाब, बिहार और मध्य प्रदेश का स्थान रहा। गुरुवार को जारी बयान के अनुसार इस पहल के तहत भारत की जिन प्रमुख जेलों को ''ईट राइट कैंपस' टैग दिया गया है, जिनमें तिहाड़ जेल (दिल्ली), सेंट्रल जेल गया (बिहार), मॉडर्न सेंट्रल जेल (पंजाब), सेंट्रल जेल रीवा (मध्य प्रदेश) और कई अन्य जिले के मंडल कारागार शामिल हैं।

    जेलों ने किया है अपने समर्पण का प्रदर्शन

    इन जेलों ने एफएसएसएआइ के निर्धारित मूल्यांकन मानदंडों को पूरा करके कैदियों की खाद्य सुरक्षा और भलाई को बढ़ावा देने के लिए अपने समर्पण का प्रदर्शन किया है। 'ईट राइट कैंपस' प्रमाणन के माध्यम से एफएसएसएआइ कैदियों और जेल कर्मचारियों सहित सभी के लिए सुरक्षित और पौष्टिक भोजन तक पहुंच सुनिश्चित करना चाहता है।

    यह भी पढ़ेंः Lok Sabha elections: 'संविधान बदलना चाहती है भाजपा', BJP के 400 से अधिक सीटों के लक्ष्य पर और क्या कुछ बोले उद्धव ठाकरे?

    2,900 से अधिक कार्यस्थलों को भी मिली मान्यता

    प्रतिभागी जेल परिसरों को चार प्रमुख मापदंडों के अनुपालन को सुनिश्चित करने के लिए व्यापक आडिट से गुजरना पड़ता है, जिसमें बुनियादी स्वच्छता मानदंड, स्वस्थ भोजन के प्रावधान सुनिश्चित करने के लिए कदम और स्थानीय और मौसमी भोजन के बारे में जागरूकता पैदा करने के प्रयास शामिल हैं। जेलों के अलावा देशभर में 2,900 से अधिक कार्यस्थलों को भी ईट राइट कैंपस के रूप में मान्यता दी गई है।

    यह भी पढ़ेंः Lok Sabha Election 2024: दक्षिण के लिए कांग्रेस का मिशन-50, भाजपा और क्षेत्रीय दलों की मौजूदगी बनाएगी मुकाबलों को त्रिकोणीय