Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान के पांच जिलों में बाढ़ के हालात, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर भरा पानी; सेना ने संभाला मोर्चा

    Updated: Fri, 22 Aug 2025 10:53 PM (IST)

    राजस्थान के पांच जिलों में भारी वर्षा के कारण हालात बिगड़ गए हैं। सवाईमाधोपुर और कोटा में बाढ़ के हालात हैं। सवाईमाधोपुर में करीब 300 घरों में पानी भर गया। यहां रेल की पटरियां पानी में डूब गईं। पांच ट्रेन प्रभावित हुई हैं। सवाईमाधोपुर के सुरवाल बांध में एक नाव पलटने से नौ लोग पानी में डूबने लगे लेकिन आपदा प्रबंधन दल ने सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

    Hero Image
    राजस्थान के पांच जिलों में भारी वर्षा के कारण हालात बिगड़ गए हैं

     जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान के पांच जिलों में भारी वर्षा के कारण हालात बिगड़ गए हैं। सवाईमाधोपुर और कोटा में बाढ़ के हालात हैं। सवाईमाधोपुर में करीब 300 घरों में पानी भर गया। यहां रेल की पटरियां पानी में डूब गईं। पांच ट्रेन प्रभावित हुई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक नाव पलटने से नौ लोग पानी में डूबे

    सवाईमाधोपुर के सुरवाल बांध में एक नाव पलटने से नौ लोग पानी में डूबने लगे लेकिन आपदा प्रबंधन दल ने सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

    कोटा के दीगोद कस्बे में बिगड़े हालात के बाद सेना ने मोर्चा संभाला है। यहां हालात का जायजा लेने के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और प्रदेश के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर सेना के ट्रक में सवार होकर पहुंचे।

    कोटा में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर भी पानी भर गया

    कोटा से गुजरने वाले दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर भी पानी भर गया। भारी वर्षा से भीलवाड़ा, उदयपुर, बारां और टोंक जिले भी प्रभावित रहे। वर्षा के कारण विभिन्न हादसों में 24 घंटे में तीन लोगों की मौत हो गई।

    सवाईमाधोपुर में गुरुवार रात से शुक्रवार शाम तक बारिश का दौर जारी रहा। यहां पानी के बहाव में एक कार बह गई, जिसमें सवार तीन लोगों में से एक की मौत हो गई।

    मृतक की पहचान मध्य प्रदेश के इंदौर निवासी पिंटू कुमार के रूप में हुई। सवाईमाधोपुर से मध्य प्रदेश को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 552 पर बेदल पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई।

    कोटा में कच्चे घर गिरे, बूंदी के कई गांव का संपर्क कटा

    कोटा के सुल्तानपुर में बाढ़ के हालात उत्पन्न हैं। घरों में पानी भरने से प्रशासन ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है। यहां कई कच्चे घर गिर गए।

    विभिन्न इलाकों और ग्रामीण क्षेत्र के गांवों में पानी भरने से लोगों को ट्रैक्टर एवं ट्रक पर बैठाकर बाहर निकाला गया। बूंदी जिले के कई गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया है।

    जयपुर में स्कूल बस अंडरपास में फंस गई

    भीलवाड़ा के गोवटा बांध में डूबने से एक छात्र की मौत हो गई। जयपुर में स्कूल बस अंडरपास में फंस गई। आपदा प्रबंधन दल ने बच्चों को बाहर निकाला। चाकसू की ढूंढ नदी में बाइक सवार एक दंपति पानी के बहाव में बह गए। पति को सुरक्षित निकाल लिया गया, लेकिन पत्नी की तलाश जारी है।