Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Flights Divert: मौसम बिगड़ने से दिल्ली एयरपोर्ट पर 15 उड़ानें डायवर्ट, तेज आंधी-बारिश से दिन में छा गया था अंधेरा

    By Agency Edited By: Babli Kumari
    Updated: Wed, 24 Apr 2024 08:41 AM (IST)

    Flights Divert राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार शाम अचानक तेज हवा के साथ आंधी और बारिश शुरू हो गई। खराब मौसम के कारण मंगलवार शाम को दिल्ली हवाई अड्डे पर कम से कम 15 उड़ानों को डायवर्ट किया गया। उनमें से 9 उड़ानों को जयपुर दो को लखनऊ दो को अमृतसर और 1-1 को मुंबई और चंडीगढ़ के लिए डायवर्ट किया गया।

    Hero Image
    खराब मौसम के कारण दिल्ली से 15 उड़ानों को किया गया डायवर्ट (प्रतीकात्मक फोटो)

    एएनआई, नई दिल्ली। खराब मौसम के कारण शनिवार शाम को दिल्ली हवाई अड्डे पर कम से कम 15 उड़ानों को डायवर्ट किया गया। सूत्रों के मुताबिक, नौ उड़ानों को जयपुर, दो को अमृतसर, दो को लखनऊ, एक को मुंबई और एक को चंडीगढ़ डायवर्ट किया गया। इस बीच, राष्ट्रीय राजधानी में मौसम में अचानक बदलाव आया और मंगलवार शाम को दिल्ली के कई हिस्सों में बारिश हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि दिल्ली-एनसीआर में चिलचिलाती गर्मी से लोगों को राहत मिली है। मंगलवार को यहां अचानक मौसम बदल गया, जिसके बाद बारिश हुई। मंगलवार दोपहर से ही आसमान में बादल छाने लगे, जिसके बाद तेज बारिश की संभावना बनी। शाम होते-होते तेज हवा और आंधी के साथ बारिश हुई, हालांकि ये ज्यादा देर तक नहीं चली। अचानक मौसम बदलने से तापमान में भी गिरावट आई है।

    आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि अगले 4-5 दिनों में पूर्वी भारत में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।

    मौसम को लेकर IMD ने की भविष्यावाणी

    कुमार ने कहा, "दिल्ली में हमारा अनुमान है कि आने वाले 2-3 दिनों में तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। इसके बाद इसमें धीरे-धीरे 1-2 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है और इसके साथ ही कल हल्की बारिश की भी संभावना है। फिलहाल पूर्वी भारत की बात करें तो 1-2 स्टेशनों पर तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। अगले 4-5 दिनों में पूर्वी भारत में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस और उत्तर-पश्चिम भारत में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।"

    यह भी पढ़ें- Weather Update Today: दिल्ली में बारिश... यूपी, बिहार, ओडिशा व झारखंड में 'हीटवेव' की चेतावनी; IMD का लेटेस्ट अपडेट