Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जूस की दुकान से शुरू हुई थी प्रेम कहानी

    By Edited By:
    Updated: Tue, 07 Aug 2012 07:52 AM (IST)

    अनुराधा बाली उर्फ फिजा और चंद्रमोहन के रिश्ते भले ही शादी के बाद सार्वजनिक हुए हों, लेकिन उनके प्यार की कोपल उससे चार साल पहले फूट चुकी थी। बताते हैं कि चंडीगढ़ में एक जूस की दुकान पर हुई मुलाकात से प्यार के सिलसिले की शुरुआत हुई थी। इसी दौरान हरियाणा में सहायक महाधिवक्ता के प्रतिष्ठा वाले पद पर अनुराधा की नियुक्ति हुई थी। जिस प्रकार से चंद्रमोहन की जिंदगी में आई अनुराधा दूसरी महिला थीं, उसी प्रकार से अनुराधा का भी यह दूसरा रिश्ता था।

    चंडीगढ़। अनुराधा बाली उर्फ फिजा और चंद्रमोहन के रिश्ते भले ही सन 2008 में शादी के बाद सार्वजनिक हुए हों, लेकिन उनके प्यार की कोपल उससे चार साल पहले 2004 में ही फूट चुकी थी। बताते हैं कि चंडीगढ़ में एक जूस की दुकान पर हुई मुलाकात से प्यार के सिलसिले की शुरुआत हुई थी। इसी दौरान हरियाणा में सहायक महाधिवक्ता के प्रतिष्ठा वाले पद पर अनुराधा की नियुक्ति हुई थी। जिस प्रकार से चंद्रमोहन की जिंदगी में आई अनुराधा दूसरी महिला थीं, उसी प्रकार से अनुराधा का भी यह दूसरा रिश्ता था। सन 1995 में अनुराधा की शादी हुई थी लेकिन वह ज्यादा दिन नहीं चली थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नजदीकी ऐसे तब्दील हुई दूरी में

    -2008 की शुरुआत में चंद्रमोहन की पत्नी सीमा विश्नोई को इस प्यार की भनक लगी तो उन्होंने हंगामा किया।

    - 2 दिसंबर, 2008 को चंद्रमोहन और अनुराधा ने मेरठ जाकर निकाह किया और नाम बदलकर चाद मुहम्मद और फिजा बानो बन गए।

    - 8 दिसबर, 2008 को चंद्रमोहन को उप मुख्यमंत्री पद से हटा दिया गया।

    - 11 दिसंबर, 2008 को भजनलाल ने चंद्रमोहन को बेदखल कर दिया।

    - 29 जनवरी, 2009 को चाद मुहम्मद अचानक फिजा का घर छोड़कर लंदन चले गए।

    - अवसादग्रस्त फिजा ने 29 जून, 2009 को आत्महत्या की कोशिश की।

    - 28 जुलाई, 2009 को चाद फिर चंद्रमोहन बिश्नोई बन गए।

    - एक फरवरी, 2010 को फिजा ने चाद मुहम्मद पर दुष्कर्म का आरोप लगाया।

    - 14 मार्च, 2010 को चाद मुहम्मद ने फिजा को तलाक दे दिया।

    - दो जून, 2010 को फिजा ने कहा, चाद का विरोध करेंगी।

    - 15 जून, 2010 को चाद ने फिजा के घर जाकर माफी मागी।

    - हड्डी टूटने से कई महीने अस्पताल में रहने के बाद 21 नवंबर, 2010 को चंद्रमोहन [चांद] की अपने घर में वापसी।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर