Bengaluru Heavy Rain: बेंगलुरु में भारी बारिश से लोगों का हाल-बेहाल, 36 घंटों में पांच की मौत; राहत-बचाव कार्य जारी
बेंगलुरु में जोरदार बारिश ने कहर बरपाया है। पिछले 36 घंटों से हो रही भारी बारिश के कारण लोगों का हाल-बेहाल है। मंगलवार को भी जनजीवन प्रभावित रहा। जलमग्न सड़कों के बीच कई जगह ट्रैफिक जाम हो गया। वहीं राज्य में बारिश से संबंधित मौतों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है। आवागमन में लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

पीटीआई, बेंगलुरु। बेंगलुरु में जोरदार बारिश ने कहर बरपाया है। पिछले 36 घंटों से हो रही भारी बारिश के कारण लोगों का हाल-बेहाल है। मंगलवार को भी जनजीवन प्रभावित रहा। जलमग्न सड़कों के बीच कई जगह ट्रैफिक जाम हो गया। वहीं, राज्य में बारिश से संबंधित मौतों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है।
निचली मंजिलें आधी डूब गई
अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश के कारण शहर के साई लेआउट में एक द्वीप जैसी स्थिति बन गई। यहां घरों की निचली मंजिलें आधी डूब गई हैं। इसके कारण लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं।
150 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया
अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को करीब 150 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमबी) ने साई लेआउट में लोगों के लिए भोजन और पानी की व्यवस्था की।
लोगों ने शिकायत की है कि नगर निगम की एजेंसियों को साई लेआउट में रहने वाले लोगों की परेशानियों की कोई चिंता नहीं है। भारी बारिश के कारण शहर के हेनूर स्थित एक अनाथालय में भी पानी भर गया।
अनाथालय में मौजूद लोगों को बचाया गया
फायर ब्रिगेड और एनडीआरएफ की टीम मिलकर अनाथालय में मौजूद लोगों को बचाया। मान्यता टेक पार्क और सिल्क बोर्ड जंक्शन जैसे कई इलाकों के जलमग्न हो जाने के कारण वहां आवागमन में लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जलभराव के कारण सड़कों पर कई वाहन फंस गए। इससे शहर के कई हिस्सों में ट्रैफिक जाम रहा।
करंट से दो लोगों की मौत
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि शहर के एक अपार्टमेंट में घुसे बारिश के पानी को निकालने का प्रयास करते समय 12 वर्षीय एक बच्चे सहित दो लोगों की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। इस बीच, उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने कहा कि बेंगलुरू में 70 प्रतिशत चिन्हित क्षेत्रों में बाढ़ की समस्या का समाधान कर लिया गया है।
शिवकुमार ने बेंगलुरु के साई लेआउट, मान्यता टेक पार्क और सिल्क बोर्ड जंक्शन सहित प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और कहा कि उन्होंने शहर में बाढ़ प्रभावित 210 क्षेत्रों की पहचान की है।
भारी बारिश से गुवाहाटी हुआ जलमग्न
असम के गुवाहाटी में रातभर हुई भारी बारिश के कारण कई सड़कें और रिहायशी इलाके जलमग्न हो गए, जिससे मंगलवार को वाहनों की आवाजाही बाधित हुई और शहर के निवासियों को असुविधा हुई। शहर के कुछ इलाकों में लोगों को घुटनों तक पानी से गुजरते देखा गया, जबकि कई इलाकों में पानी का स्तर छाती तक पहुंच गया।
कई इलाकों में जलभराव
वहीं 10 से ज्यादा इलाके जू रोड, नवीन नगर, हाटीगांव, गणेशगुड़ी, गीता नगर, मालीगांव, हिदायतपुर, गुवाहाटी क्लब, उलुबारी, लचित नगर, चांदमारी और पंजाबरी में बाढ़ की स्थिति बनी है।
रातभर हुई बारिश के कारण जीएस रोड जोराबाट, तरुण नगर, जटिया, ज्योतिकुची, घोरामारा, वीआईपी रोड, रुक्मिणी गांव, सर्वे और छत्रीबाड़ी समेत कई इलाकों में जलभराव हो गया।
मंत्री ने बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा किया
आवास और शहरी मामलों के मंत्री जयंत मल्ला बरुआ ने दोपहिया वाहन पर सवार होकर कुछ बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा किया। सरकार आवासीय क्षेत्रों से बाढ़ के पानी को बाहर निकालने की कोशिश कर रही है, लेकिन यह अभी तक बहुत प्रभावी नहीं है।
उन्होंने मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के इस रुख को भी दोहराया कि मेघालय स्थित विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने ''बाढ़ जिहाद'' किया, जिसके परिणामस्वरूप राज्य की राजधानी में भारी बाढ़ आई।
केरल में भारी बारिश, चार जिलों में रेड अलर्ट
मौसम विभाग ने मंगलवार को वायनाड सहित उत्तरी केरल के चार जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया, क्योंकि क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश जारी है। अधिकारियों के अनुसार, कई शहरी केंद्रों में भारी जलभराव की सूचना मिली है, जिससे उत्तरी केरल में दैनिक जीवन और ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित हुई है।
कई जिलों में रेड अलर्ट
कासरगोड, कन्नूर, वायनाड और कोझीकोड जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है, जबकि पलक्कड़, मलप्पुरम और त्रिशूर के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। आइएमडी ने इडुक्की, एर्नाकुलम, कोट्टायम, अलप्पुझा और पथानामथिट्टा जिलों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।