Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कर्नाटक के यादगीर में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Thu, 06 Feb 2025 01:58 AM (IST)

    कर्नाटक के यादगीर जिले में बुधवार को एक भयंकर सड़क दुर्घटना हुई है। यहां एक दुर्घटना में तीन बच्चों सहित एक ही परिवार के पांच सदस्यों की जान चली गई। दुर्घटना सुरपुरा पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में तिनथानी आर्क के पास हुई। पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना तब हुई जब ये पांचों बाइक पर सवार होकर सुरपुरा से तिनथानी की ओर जा रहे थे।

    Hero Image
    कर्नाटक के यादगीर जिले में बुधवार को एक भयंकर सड़क दुर्घटना हुई (सांकेतिक तस्वीर)

     आईएएनएस, बेंगलुरू। कर्नाटक के यादगीर जिले में बुधवार को एक भयंकर सड़क दुर्घटना हुई है। यहां एक दुर्घटना में तीन बच्चों सहित एक ही परिवार के पांच सदस्यों की जान चली गई। दुर्घटना सुरपुरा पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में तिनथानी आर्क के पास हुई। पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना तब हुई जब ये पांचों बाइक पर सवार होकर सुरपुरा से तिनथानी की ओर जा रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतकों की हुई पहचान

    मृतकों की पहचान 35 वर्षीय अंजनेय, उनकी 28 वर्षीय पत्नी गंगम्मा, उनके बच्चे "पांच वर्षीय पवित्रा और तीन वर्षीय रायप्पा" और अंजनेय के भतीजे, एक वर्षीय हनुमंत के रूप में की गई है। कल्याण कर्नाटक सड़क परिवहन निगम (केकेएसआरटीसी) की एक बस ने चालक के वाहन से नियंत्रण खो देने के बाद पीछे से बाइक को टक्कर मार दी, जिससे यह हादसा हुआ।

    तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई

    बस की टक्कर से सभी दो बच्चों सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य दो ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। टक्कर से बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना के समय बस कलबुर्गी से चिंचोली जा रही थी।

    22 जनवरी को भी हुआ था बड़ी सड़क दुर्घटना

    इससे पहले, 22 जनवरी को कर्नाटक के कारवार और रायचूर जिलों में दो अलग-अलग घटनाओं में तीन छात्रों सहित कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई थी और 25 अन्य घायल हो गए थे।

    पहली घटना में, कारवार जिले के येलापुरा तालुक में गुल्लापुरा घट्टा क्षेत्र के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 63 पर सब्जियों और सब्जियों को ले जा रहा एक ट्रक पलट गया, जिससे 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए। घायलों को हुबली के कर्नाटक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (KIMS) में भर्ती कराया गया।

    घायलों में से एक ने पुलिस को बताया कि उसने टायर फटने की आवाज सुनी और इसके तुरंत बाद ट्रक पलट गया। मृतक हावेरी जिले के सावनूर गांव के रहने वाले थे। वे सभी सब्जी विक्रेता थे जो साप्ताहिक रूप से गाँव के बाजार जाते थे। ट्रक पलटने से गाड़ी पर लदी सारी सब्जियां उन पर गिर गईं।

    रायचूर जिले में हुआ था बड़ा सड़क हादसा

    प्रारंभिक जांच से पता चला है कि सुबह-सुबह धुंध होने के कारण चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिससे दुर्घटना हुई। उसी दिन एक अन्य घटना में, रायचूर जिले के सिंधनूर शहर के पास अरागिनमारा कैंप में एक वाहन के पलट जाने से तीन छात्रों सहित चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।