Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पांच भारतीय कंपनियां बनाएंगी अत्यधिक ठंड के मौसम के कपड़े, डीआरडीओ ने सौंपी तकनीक

    भारतीय सेना की जरूरतों को पूरा करने और अन्य देशों को निर्यात के लिए पांच भारतीय कंपनियां सैन्य ग्रेड के अत्यधिक ठंड के मौसम के कपड़ों की प्रणाली (एक्सट्रीम कोल्ड वेदर क्लोथिंग सिस्टम) का उत्पादन करेंगी। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने इन पांचों कंपनियों को इसकी तकनीक सौंप दी।

    By Ashisha RajputEdited By: Updated: Tue, 28 Dec 2021 11:57 PM (IST)
    Hero Image
    पांच भारतीय कंपनियां बनाएंगी अत्यधिक ठंड के मौसम के कपड़े, डीआरडीओ ने सौंपी तकनीक

    नई दिल्ली, आइएएनएस। भारतीय सेना की जरूरतों को पूरा करने और अन्य देशों को निर्यात के लिए पांच भारतीय कंपनियां सैन्य ग्रेड के अत्यधिक ठंड के मौसम के कपड़ों की प्रणाली (एक्सट्रीम कोल्ड वेदर क्लोथिंग सिस्टम) का उत्पादन करेंगी। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने इन पांचों कंपनियों को इसकी तकनीक सौंप दी। तीन लेयर वाले एक्सट्रीम कोल्ड वेदर क्लोथिंग सिस्टम को 15 डिग्री सेंटीग्रेट और माइनस 50 डिग्री सेंटीग्रेट के बीच के तापमान में थर्मल इंसुलेशन प्रदान करने के लिहाज से डिजायन किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीआरडीओ के चेयरमैन जी. सतीश रेड्डी ने सौंपी‌ पांचों कंपनियों तकनीक: डीआरडीओ के चेयरमैन जी. सतीश रेड्डी ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में पांचों कंपनियों को इसकी तकनीक सौंपी। भारतीय सेना को ग्लेशियर और हिमालय की चोटियों पर अपने लगातार अभियानों के लिए इन क्लोथिंग सिस्टम की जरूरत होती है। आपको बता दें कि अत्यंत ठंडी मौसम के कारण गर्म कपड़ों की आवश्यकता बढ़ जाती है। अभी तक सेना ऊंचाई वाले स्थानों पर तैनात अपने जवानों के लिए एक्सट्रीम कोल्ड वेदर क्लोथिंग, कई स्पेशल क्लोथिंग और पर्वतीय उपकरणों का आयात करती रही है।

    सेना की वर्तमान जरूरतों को किया जा सके पूरा: तकनीक सौंपने के मौके पर रेड्डी ने स्पेशल क्लोथिंग और पर्वतीय उपकरणों के लिए स्वदेशी औद्योगिक आधार विकसित करने की जरूरत पर बल दिया ताकि सेना की वर्तमान जरूरतों को पूरा किया जा सके और इसके निर्यात की संभावनाओं का लाभ उठाया जा सके।

    ECWCS की विशेषता: एक्सट्रीम कोल्ड वेदर क्लोथिंग सिस्टम (ECWCS) प्रणाली तमाम सुविधाओं से लेस होती है, जो पसीने को तेजी से सोखने की क्षमता, सांस की गर्मी और शारीरिक गति को फुर्तीला बनाए रखता है। साथ ही साथ इसके भीतर सांस लेने की क्षमता और अधिक ऊंचाई वाले संचालन के लिए वाटर प्रूफ और और गर्मी से बचाव वाली विशेषताएं सम्मिलित हैं। यह बेहद अलग तरीके से डिजाइन किया जाता है, जो हिमालयी क्षेत्रों में जलवायु परिस्थितियों के अनुसार शरीर को ढाल लेता है।