Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM E-Drive Scheme: दिल्ली सहित पांच बड़े शहरों को मिलेगी 11 हजार ई-बसें, पीएम-ई ड्राइव योजना का एलान

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Thu, 22 May 2025 11:30 PM (IST)

    केंद्रीय भारी उद्योग और इस्पात मंत्री एच डी कुमारस्वामी ने कहा कि पीएम ई-ड्राइव योजना के मौजूदा चरण के तहत दिल्ली और बेंगलुरु समेत पांच बड़े शहरों को करीब 11000 इलेक्ट्रिक बसें मुहैया कराई जाएंगी। इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने यह बयान इस योजना के तहत इलेक्ट्रिक बसों की शुरुआत पर एक बैठक की अध्यक्षता करने के बाद दिया।

    Hero Image
    दिल्ली सहित पांच बड़े शहरों को मिलेगी 11 हजार ई-बसें (फोटो- एक्स)

    पीटीआई, नई दिल्ली। केंद्रीय भारी उद्योग और इस्पात मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि पीएम ई-ड्राइव योजना के तहत दिल्ली और बेंगलुरु समेत पांच बड़े शहरों को करीब 11 हजार इलेक्ट्रिक बसें मुहैया कराई जाएंगी।

    सूरत को 600 इलेक्ट्रिक बसें उपलब्ध कराई जाएंगी

    केंद्रीय मंत्री ने यह बयान इस योजना के तहत इलेक्ट्रिक बसों (ई-बस) की शुरुआत पर एक बैठक की अध्यक्षता करने के बाद दिया।

    विस्तृत विचार-विमर्श के बाद भारी उद्योग मंत्रालय ने आश्वासन दिया है कि पीएम ई-ड्राइव योजना के तहत बेंगलुरु को लगभग 4,500, हैदराबाद को 2,000, दिल्ली को 2,800, अहमदाबाद को 1,000 और सूरत को 600 इलेक्ट्रिक बसें उपलब्ध कराई जाएंगी।

    कुमारस्वामी ने कही ये बात

    कुमारस्वामी ने कहा कि बेंगलुरु से लेकर दिल्ली तक शहर सार्वजनिक परिवहन को स्वच्छ, स्मार्ट और अधिक कुशल बनाने के लिए इलेक्ट्रिक बसों को अपना रहे हैं।

    मंत्री ने कहा कि हम न केवल इलेक्ट्रिक बसें आवंटित नहीं कर रहे हैं, बल्कि नवाचार और पर्यावरण चेतना के साथ भारत की परिवहन प्रणाली के भविष्य को आकार दे रहे हैं।

    नवाचार और पर्यावरण का ध्यान

    पीएम ई-ड्राइव पहल का लक्ष्य अप्रैल, 2024 से मार्च, 2026 तक दो साल की अवधि में 10,900 करोड़ रुपये के कुल खर्च के साथ 14,028 इलेक्ट्रिक बसें तैनात करना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner
    comedy show banner