Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय रेलवे के सहयोग से 'फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल' का हुआ सफल आयोजन, अभिनेत्री मधुरिमा तुली बनीं फिट इंडिया आइकन

    Updated: Sun, 08 Jun 2025 06:04 PM (IST)

    जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल का 26वां संस्करण आयोजित किया गया जिसमें लगभग 1000 साइक्लिस्ट शामिल हुए। रेलवे के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में अभिनेत्री मधुरिमा तुली को फिट इंडिया आइकन के रूप में सम्मानित किया गया। पहलवान अनिरुद्ध कुमार और पर्वतारोही नरेंद्र कुमार भी उपस्थित थे। दिसंबर 2024 में शुरू हुआ यह अभियान अब तक 3.5 लाख से अधिक लोगों को जोड़ चुका है।

    Hero Image
    दिल्ली में फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल का भव्य आयोजन

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। फिटनेस के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रविवार को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 'फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल' कार्यक्रम का 26वां संस्करण भव्य रूप से आयोजित किया गया। इस आयोजन में लगभग 1000 साइक्लिस्ट और फिटनेस प्रेमियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का आयोजन 'भारतीय रेलवे' के विशेष सहयोग से किया गया, जिसमें रेलवे अधिकारी और खिलाड़ी भी बड़ी संख्या में शामिल हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस अवसर पर बॉलीवुड अभिनेत्री मधुरिमा तुली को 'फिट इंडिया आइकन' के रूप में सम्मानित किया गया। ‘बेबी’ फिल्म में अक्षय कुमार के साथ नजर आ चुकी मधुरिमा खुद राज्य स्तरीय ट्रैक एवं फील्ड एथलीट और हर्डल रेस धाविका रह चुकी हैं।

    सम्मान मिलने पर उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए गर्व का क्षण है। साइक्लिंग मेरा बचपन का शौक रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने मोटापे से होने वाली बीमारियों को लेकर जो चिंता जताई है, वह बिल्कुल सही है। साइक्लिंग एक किफायती, स्वतंत्रता देने वाला और मानसिक रूप से सशक्त बनाने वाला माध्यम है।

    कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय पहलवान अनिरुद्ध कुमार और पर्वतारोही नरेंद्र कुमार भी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अनिरुद्ध, जो 2024 एशियाई अंडर-23 और अंडर-17 चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत चुके हैं, उन्होंने कहा कि साइक्लिंग से मेरी पुरानी दोस्ती है। यह स्टैमिना, ताकत और फैट लॉस में सहायक है। युवाओं को इस तरह फिटनेस अपनाते देखना बहुत अच्छा लग रहा है।

    पर्वतारोही नरेंद्र कुमार, जो अब यूरोप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एल्ब्रुस की चढ़ाई की तैयारी कर रहे हैं, उन्होंने ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की फिट इंडिया की पुकार आज देश के हर कोने में गूंज रही है। युवाओं का जोश और ऊर्जा इस अभियान को नई ऊंचाई दे रहे हैं।

    देशभर के 2600 से अधिक साइक्लिंग क्लबों, SAI प्रशिक्षण केंद्र, खेलो इंडिया केंद्रों, और भारतीय रेलवे के कर्मचारियों की भागीदारी ने इस अभियान को सफल बनाया। गतिविधियों में जुम्बा, योग और रोप स्किपिंग भी शामिल रहीं, जिन्हें My Bharat, रूप स्किपिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया और योगासन भारत के प्रशिक्षकों द्वारा संचालित किया गया।

    फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल, जो दिसंबर 2024 में प्रारंभ हुआ था, अब तक देशभर के 10,000 से अधिक स्थानों पर 3.5 लाख से अधिक लोगों को जोड़ चुका है। इसकी शुरुआत मात्र 150 प्रतिभागियों से हुई थी, जो अब एक जनांदोलन का रूप ले चुका है। इसमें CISF, सशस्त्र बलों, मेडिकल एसोसिएशनों, पत्रकारों, शिक्षकों, कॉर्पोरेट्स, सेलेब्रिटीज और अन्य पेशेवरों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।