दिव्यांगों की सहायता को पहली राष्ट्रीय टोल फ्री हेल्पलाइन शुरू, सरकारी योजनाओं की भी मिलेगी जानकारी
दिव्यांगता से जुड़े प्रश्नों के जवाबों के लिए सोमवार को पहली राष्ट्रीय टोल फ्री हेल्पलाइन शुरू की गई। पर्पल फेस्टिवल इंटरनेशनल में सामाजिक न्याय राज्य मंत्री रामदास अठावले और दिव्यांग मामलों के सचिव राजेश अग्रवाल ने के दौरान दिव्यांगों को सहायता सुविधा प्रदान करने के लिए हेल्पलाइन (1800222014) का शुभारंभ किया। इस मौके पर अग्रवाल ने पुनर्वास प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने की आवश्यकता पर बल दिया।

पीटीआई, गोवा। दिव्यांगता से जुड़े प्रश्नों के जवाबों के लिए सोमवार को पहली राष्ट्रीय टोल फ्री हेल्पलाइन शुरू की गई। पर्पल फेस्टिवल इंटरनेशनल में सामाजिक न्याय राज्य मंत्री रामदास अठावले और दिव्यांग मामलों के सचिव राजेश अग्रवाल ने के दौरान दिव्यांगों को सहायता सुविधा प्रदान करने के लिए हेल्पलाइन (1800222014) का शुभारंभ किया।
इस मौके पर अग्रवाल ने पुनर्वास प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने, दिव्यांगता और स्थानीय सेवाओं पर जानकारी तक आसान पहुंच प्रदान करने के लिए दिव्यांग सूचना लाइन की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने बताया कि यह पहल दिव्यांगता से संबंधित प्रश्नों का जवाब देने के लिए समर्पित पहली आईवीआरएस (इंटरएक्टिव वायस रिस्पांस सिस्टम) हेल्पलाइन के रूप में काम करेगी।
योजनाओं की विस्तृत जानकारी शामिल
यह सेवा 21 दिव्यांगताओं में 153 श्रेणियों को कवर करती है। हेल्पलाइन सेवाओं में दिव्यांगता की रोकथाम, प्रबंधन, विशेष विद्यालयों में शैक्षणिक अवसर और केंद्र व राज्य सरकारों की योजनाओं की विस्तृत जानकारी शामिल है।
विशेष रोजगार एक्सचेंजों के बारे में विशिष्ट जानकारी
इसके साथ ही यह व्यावसायिक प्रशिक्षण, नौकरी के अवसरों और विशेष रोजगार एक्सचेंजों के बारे में विशिष्ट जानकारी प्रदान करती है। हेल्पलाइन का उद्देश्य शिक्षा, सहायक उपकरणों और सामाजिक-आर्थिक पुनर्वास पर जानकारी प्रदान कर परिवारों को अनावश्यक और महंगी परिवहन लागत से बचाना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।