Space में सैर करने के लिए हो जाए तैयार, आम नागरिकों को अंतरिक्ष भेजने में जुटी ये 2 कंपनियां
अमेरिका की अंतरिक्ष अन्वेषण एवं अनुसंधान एजेंसी ( सेरा ) ने अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस के स्वामित्व वाली ब्लू ओरिजिन कंपनी के साथ हाथ मिलाया है । यह कार्यक्रम दुनियाभर के नागरिकों को अंतरिक्ष यात्री बनने में मदद करेगा। सेरा की सह - संस्थापक जोशुआ स्कर्ला ने कहा कि तकरीबन 150 देशों के पास कभी कोई अंतरिक्ष यात्री नहीं रहा । हमने इसे बदलने के लिए यह कार्यक्रम बनाया।

पीटीआई, नई दिल्ली। अमेरिका की अंतरिक्ष अन्वेषण एवं अनुसंधान एजेंसी (सेरा) ने अंतरिक्ष की पहुंच से वंचित देशों के नागरिकों के लिए मानव अंतरिक्ष उड़ान कार्यक्रम को विकसित करने के लिए अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस के स्वामित्व वाली ब्लू ओरिजिन कंपनी के साथ हाथ मिलाया है। यह कार्यक्रम दुनियाभर के नागरिकों को अंतरिक्ष यात्री बनने में मदद करेगा।
150 देशों के पास कभी कोई अंतरिक्ष यात्री नहीं रहा
सेरा की सह-संस्थापक जोशुआ स्कर्ला ने कहा कि तकरीबन 150 देशों के पास कभी कोई अंतरिक्ष यात्री नहीं रहा। हमने इसे बदलने के लिए यह कार्यक्रम बनाया। उन्होंने कहा कि ब्राजील के सिविल इंजीनियर विक्टर हेस्पान्हा को सेरा द्वारा चुना गया था और वह ब्लू ओरिजिन की पांचवीं फ्लाइट में 2022 में अंतरिक्ष की यात्रा करने वाले ब्राजील के दूसरे नागरिक बन गए थे।
क्यों शुरू हो रहा यह मिशन?
जोशुआ स्कर्ला ने कहा कि विक्टर की उड़ान ने हमें दिखाया कि कैसे एक व्यक्ति पूरे देश को अंतरिक्ष की बारे में प्रेरित कर सकता है और यही कारण है कि हम इसे बड़े पैमाने पर दोहराना चाहते हैं। सेरा ने कहा कि उसका मिशन सभी के लिए एक अंतरिक्ष एजेंसी बनाना और अंतरिक्ष क्षेत्र में वैश्विक भागीदारी में तेजी लाना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।