Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IAC Vikrant: पहला स्वदेशी विमान वाहक होगा नौसेना के बेड़े में शामिल, ये हैं विशेषताएं

    By Versha SinghEdited By:
    Updated: Thu, 01 Sep 2022 12:11 PM (IST)

    भारत में ही निर्मित विमानवाहक युद्धपोत आइएनएस विक्रांत को 2 सितंबर यानी शुक्रवार को नौसेना में शामिल किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के इस पहले स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर को देश को सौपेंगे। यह अब तक का भारत का सबसे बड़ा विमानवाहक पोत है।

    Hero Image
    पहला भारत-निर्मित विमान वाहक IAC विक्रांत होगा नौ सेना के बेड़े में शामिल

    नई दिल्ली, एजेंसी। भारत में ही निर्मित विमानवाहक युद्धपोत आइएनएस विक्रांत को 2 सितंबर यानी शुक्रवार को नौसेना में शामिल किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के इस पहले स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर को देश को सौपेंगे। इसे मेक इन इंडिया के तहत बनाया गया है। यह अब तक का भारत का सबसे बड़ा विमानवाहक पोत है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम नरेंद्र मोदी 1 और 2 सितंबर को कर्नाटक और केरल के दौरे पर रहेंगे। एक सितंबर को पीएम कोचीन एयरपोर्ट के पास श्री आदि शंकर जन्म भूमि क्षेत्रम का दौरा करेंगे। 2 सितंबर को वह देश के पहले स्वदेशी विमानवाहक पोत विक्रांत को नौसेना को सौंपेंगे।

    भारतीय नौसेना के उपप्रमुख वाइस एडमिरल एस. एन. घोरमडे (Vice Admiral SN Ghormade ) ने बताया कि इसके उपकरणों का निर्माण देश के 18 राज्‍यों और केंद्रशासित प्रदेशों में हुआ है जिनमें अंबाला, दमन, कोलकाता, जालंधर, कोटा, पुणे और नई दिल्‍ली शामिल हैं।

    बता दें कि भारत गुरुवार को अमेरिका, ब्रिटेन, रूस, चीन और फ्रांस सहित देशों के चुनिंदा क्लब में शामिल हो गया, जिसमें 40,000 टन से अधिक के विमान वाहक का डिजाइन और निर्माण किया गया था।

    भारतीय नौसेना के अनुसार, भारत का पहला स्वदेश निर्मित विमानवाहक पोत (IAC) विक्रांत इस साल 2 सितंबर को शुरू होना है।

    260 मीटर लंबाई और 60 मीटर चौड़ाई वाले जहाज को नौसेना डिजाइन निदेशालय द्वारा डिजाइन किया गया है और इसे कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड में बनाया जा रहा है। बता दें कि इसका उत्पादन कार्य नवंबर 2006 में शुरू हुआ था।

    बता दें कि INS विक्रांत के फ्लाइट डेक का क्षेत्रफल ढाई हॉकी मैदानों के बराबर है जो मोटे तौर पर 12,500 वर्ग मीटर में तब्दील होता है। स्की-जंप से सुसज्जित एक छोटा रनवे और एक लंबा रनवे है।

    एक लाल रेखा परिचालन क्षेत्र और तकनीकी क्षेत्र का सीमांकन करती है। डेक पर छह हेलीकॉप्टर और 12 लड़ाकू जेट खड़े किए जा सकते हैं और खराब मौसम के दौरान इसे पकड़ने के लिए विमान को बंद किया जा सकता है। जेट को डेक के नीचे स्थित हैंगर में ले जाने के लिए दो लिफ्ट हैं। लंबा, सपाट डेक विमान के छोटे टेकऑफ़ और गिरफ्तार लैंडिंग की सुविधा प्रदान करता है।

    बता दें कि विक्रांत का डैमेज कंट्रोल हेडक्वार्टर है जो 3,000 फायर सेंसर और 700 फ्लड सेंसर से सिग्नल प्राप्त करता है।

    INS विक्रांत की विशेषताएं...

    आइएनएस विक्रांत का नाम इसके शानदार पूर्ववर्ती के नाम पर रखा गया है जिसने 1971 के युद्ध में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

    • लागत: 20,000 करोड़ रुपये
    • लंबाई: 262 मीटर
    • चौड़ाई: 62 मीटर
    • ऊंचाई 59 मीटर
    • डिस्प्लेसमेंट: 45,000 टन
    • पावर: 88 मेगावाट
    • इंजन: 4 गैस टर्बाइन
    • केबलिंग: 2,600 किमी
    • मंजिलें: 14
    • अस्पताल: 16 बिस्तर
    • ऑपरेशन थियेटर: 2
    • कम्पार्टमेंट: 2,300

    महिला अधिकारियों के लिए है विशेष केबिन...

    • क्षमता: 1,750 नाविक
    • उड़ान डेक
    • 6 हेलीकॉप्टर और 12 फाइटर जेट के लिए पार्किंग की व्यवस्था
    • नाइट लैंडिंग के लिए 270 लाइट्स उपलब्ध

    स्पीड फैक्टर...

    • स्पीड: 28 समुद्री मील
    • क्रूजिंग स्पीड (Cruising speed): 18 समुद्री मील
    • इन्ड्‌युअरन्‍स (Endurance): 7,500 समुद्री मील
    • 30 विमान संचालित कर सकते हैं।
    • मिग 29के, एलसीए नेवी, कामोव 31
    • MH-60R मल्टीरोल हेलीकॉप्टर
    • एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर (Advanced Light Helicopters)
    • युद्धपोत-ग्रेड स्टील का उत्पादन नौसेना, डीआरडीओ और भारतीय इस्पात प्राधिकरण के बीच साझेदारी के माध्यम से किया जाता है।
    • निर्माण के लिए 21,500 टन स्पेशल ग्रेड स्टील का इस्तेमाल किया गया है।
    • समुद्री परीक्षण: अगस्त 2021-जुलाई 2022

    याद रखने की तिथियां...

    • Keel laid: फरवरी 2009
    • लॉन्च किया गया: अगस्त 2013
    • इंडिजिनस कंटेंट (Indigenous content): 76%

    आइए जाने किन देशों के पास हैं कौन से एयरक्राफ्ट कैरियर...

    भारत

    • आईएनएस विक्रांत (INS Vikrant)

  • आईएनएस विक्रमादित्य (INS Vikramaditya)

  • संयुक्त राज्य अमेरिका (USA)

    • गेराल्ड आर. फोर्ड (Gerald R. Ford)
    • निमित्ज (Nimitz)
    • जॉर्ज वाशिंगटन (George Washington)
    • ड्वाइट डी. आइजनहावर (Dwight D. Eisenhower) 
    • यूएसएस निमित्ज़ (USS Nimitz)
    • WA यूएसएस ड्वाइट डी. आइजनहावर (WA USS Dwight D. Eisenhower)
    • नॉरफ़ॉक (Norfolk)
    • वीए यूएसएस कार्ल विंसन (VA USS Carl Vinson)
    • सैन डिएगो (San Diego)
    • सीए यूएसएस थियोडोर रूजवेल्ट (CA USS Theodore Roosevelt)
    • नॉरफ़ॉक, वीए यूएसएस अब्राहम लिंकन (Norfolk, VA USS Abraham Lincoln)
    • वीए यूएसएस जॉर्ज वाशिंगटन (VA USS George Washington)
    • योकोसुका, जापान यूएसएस जॉन सी. स्टेनिसो (Yokosuka, Japan USS John C. Stennis)
    • WA यूएसएस हैरी एस ट्रूमैन (WA USS Harry S. Truman)
    • वीए यूएसएस रोनाल्ड रीगन (VA USS Ronald Reagan)
    • सीए यूएसएस जॉर्ज एच.डब्ल्यू. बुश (CA USS George H.W. Bush)

    फ्रांस

    • चार्ल्स डे गॉल (Charles De Gaulle)

    इटली

    • कैवोर (Cavour)
    • गौसेप गैरीबाल्डी (Gauseppe Garibaldi)

    रूस

    • एडमिरल कुज़नेत्सोव (Admiral Kuznetsov)

    यूनाइटेड किंगडम

    • क्वीन एलिजाबेथ (Queen Elizabeth)
    • प्रिंस ऑफ वेल्स (Prince of Wales)

    comedy show banner
    comedy show banner