Andhra Pradesh: बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने से हड़कंप, बाल-बाल बची यात्रियों की जान
आंध्र प्रदेश के चित्तूर में बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन की एक बोगी में रविवार को अचानक आग लग गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आग पर काबू पा लिया है। आग लगने की वजह का पता नहीं चल सका है।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के साथ रविवार को बड़ा हादसा होते-होते बच गया। आंध्र प्रदेश के चित्तूर में बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन की एक बोगी में आग लग गई। बोगी में आग लगता देख यात्रियों की चीख-पुकार मच गई। मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
राहत की बात है कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग लगने की वजह का पता भी नहीं चल सका है। हादसे से जुड़ी और जानकारी जुटाई जा रही है। आग क्यों लगी, इसका भी पता किया जा रहा है।
इस खबर को अपडेट किया जा रहा है...
ये भी पढ़ें:
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।