Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Andhra Pradesh: तिरुपति मंदिर में फिर हादसा, प्रसाद काउंटर के पास लगी आग; मची अफरा-तफरी

    Updated: Mon, 13 Jan 2025 08:38 PM (IST)

    आंध्र प्रदेश के तिरुमाला तिरुपति मंदिर में फिर एक हादसा हुआ है। सोमवार को मंदिर परिसर लड्डू प्रसादम बांटे जाने वाले इलाके में अचानक आग लग गई। जिसके बाद वहां पर अफरा तफरी का माहौल हो गया। ये आग लड्डू प्रसादम बांटे जाने वाले काउंटर नंबर 47 पर लगी। आग लगने की जानकारी होते ही कर्माचारी वहां पहुंचे और आग बुझाने में लग गए।

    Hero Image
    तिरुपति मंदिर में प्रसाद काउंटर के पास लगी आग (फोटो- इंटरनेट मीडिया)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Tirumala Tirupati Temple: आंध्र प्रदेश के तिरुमाला तिरुपति मंदिर से सोमवार को फिर हादसे की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार तिरुमाला तिरुपति मंदिर लड्डू प्रसादम बांटे जाने वाले क्षेत्र में आज शाम आग लग गई। इस आग के कारण वहां पर मौजूद लोगों में अफरा तफरी मच गई। हादसा काउंटर नंबर 47 पर हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शॉर्ट सर्किट से लगी आग 

    प्ररंभिक जानकारी के अनुसार इस हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। राहत और बचाव के लिए टीमें तुरंत वहां पहुंची। शॉर्ट सर्किट के वजह से आग लगे की संभावना जताई जा रही है। इस हादसे को लेकर तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम के संयुक्त कार्यकारी अधिकारी वेंकैया चौधरी ने बताया कि कंप्यूटर से जुड़े यूपीएस सिस्टम में शॉर्ट सर्किट के कारण काउंटर नंबर 47 पर आग लग गई।

    उन्होंने कहा कि आग लगने की सूचना मिलने के तुरंत बाद वहां पर कर्मचारी पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। अभी तक इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

    पहले भी हुआ था हादसा

    मंदिर में विगत 08 जनवरी को भगदड़ की घटना सामने आई थी। इस हादसे में छह लोगों की मौत हुई थी। इसके बाद मंदिर परिसर में हाई अलर्ट रखा गया था। भगदड़ के बाद सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए। इस हादसे के बाद सोमवार को एक बार फिर हुए इस हादसे ने लोगों को डरा दिया है। आठ जनवरी को हुए हादसे में 40 से अधिक लोग घायल हुए थे।

    यह भी पढ़ें: सप्ताह में 90 घंटे काम... IIT प्रोफेसर ने निकाला नया फॉर्मूला, SN सुब्रह्मण्यन को दिया ऐसा जवाब