Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बक्सर-टाटानगर एक्सप्रेस में आग, पुरुलिया के पास जलने लगा जनरल डिब्बा; मच गई अफरातफरी

    Updated: Wed, 05 Mar 2025 06:28 PM (IST)

    बक्सर-टाटानगर एक्सप्रेस में अचानक जनरल डब्बे में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। ट्रेन को छड़रा स्टेशन पर रोककर दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। आग बुझाने का प्रयास पहले से उपलब्ध अग्निशामक यंत्र से किया गया लेकिन बाद में दमकल विभाग की टीम ने आग को पूरी तरह बुझाया। इस घटना में किसी प्रकार का जनहानि नहीं हुई है।

    Hero Image
    सभी रेल यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

    जागरण संवाददाता, पुरुलिया। दक्षिण पूर्व रेल का आद्रा डिवीजन का अंतर्गत आद्रा -पुरुलिया शाखा में बक्सर से टाटानगर जा रहे हैं एक्सप्रेस में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गई। रेल कर्मचारियों को जब आग लगने का समाचार मिला तो ट्रेन को छड़रा स्टेशन में खड़ा कर दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बक्सर से चलकर टाटानगर आने वाली ट्रेन नंबर 18184 बक्सर–टाटा एक्सप्रेस ट्रेन का जनरल डब्बा में आग लगने के का समाचार दमकल विभाग को दिया गया समाचार मिलने के बाद पुरुलिया के दमकल विभाग के लोगों ने आग को काबू कर दिया।

    अफरा-तफरी को माहौल

    इस ट्रेन में आग वास्तविक कौन समय में लगा है इस बात का स्पष्टीकरण रेल विभाग नहीं किया है, बुधवार दोपहर को इस ट्रेन का जनरल डब्बा से धुंआ निकलना शुरू हुआ रेल का यात्रियों ने चिल्लाना शुरू कर दिया, रेल कर्मचारियों को जब इस बात का भनक लग तो पुरुलिया स्टेशन के पहले छड़रा स्टेशन के पास ट्रेन को रोक दिया गया।आग लगने के कारण‌ धुंआ निकलता देख ट्रेन में मौजूद यात्रियों ने काफी भयभीत हो गया था।

    दमकल विभाग ने आग पर पा लिया काबू

    रेल विभाग का पुरुलिया स्टेशन से राहत ट्रेन में रेस्क्यू टीम को तत्काल घटनास्थल में भेजा गया, रेस्क्यू टीम ने घटनास्थल में जाकर जलता हुआ डब्बा से सभी रेल यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला है। शुरुआत में ट्रेन में मौजूद अग्निशामक यंत्र से आग बुझाने का प्रयास किया गया पर आग बुझ न सकी, पुरुलिया से आए दमकल विभाग का लोगों ने तत्काल कार्रवाई करके ट्रेन का आग को बूझकर एक बड़ी हादसा से रेल यात्रीओं को बचा लिया है। इस घटना में कोई भी हताहत का घटना नहीं हुआ है। समाचार लिखे जाने तक यह ट्रेन छड़रा स्टेशन पर खड़ा है।

    ये भी पढ़ें: फिजियोथेरेपिस्ट ने महिला को इंजेक्शन दे किया बेहोश, कपड़े उतारकर बनाया वीडियो और फिर शुरू हुआ घिनौना खेल