सबरीमाला मंदिर के समीप पटाखों के गोदाम में लगी आग, तीन लोग घायल
इस अग्निकांड में शेड पूरी तरह से भस्म हो गई। घटना के समय आगजनी की शिकार बनी शेड के पास ही मंदिर के कुछ कर्मचारी आराम कर रहे थे और सुरक्षा कर्मियों की तुरंत कार्रवाई के चलते बाल-बाल इसके शिकार होने से बचे।

तिरुवनंतपुरम, एएनआई। केरल के मलिकापुरम क्षेत्र में सबरीमाला मंदिर के समीप पटाखों के गोदाम में सोमवार आग लग गई। आग लगने से तीन लोग घायल हो गए। इस बारे में जानकारी देते हुए मंदिर के अधिकारियों ने बताया कि पटाखों का गोदाम मुख्य सबरीमाला मंदिर के बगल में स्थित है। घायल हुए तीनों लोग मंदिर के कर्मचारी हैं। घायलों को सन्निधानम के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। जानकारी के अनुसार, घायलों में से एक व्यक्ति का शरीर 60% और दो व्यक्तियों के शरीर 40% तक जल गए हैं।
दिसंबर में भी हुई थी आगजनी
इससे पहले दिसंबर में भी सबरीमाला में आगजनी की घटना हुई थी हालांकि उस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। यह घटना छत में सुखाने के लिए रखी गई नारियल की गिरी में आग लगने से हुई थी। इस अग्निकांड में शेड पूरी तरह से भस्म हो गई। घटना के समय आगजनी की शिकार बनी शेड के पास ही मंदिर के कुछ कर्मचारी आराम कर रहे थे और सुरक्षा कर्मियों की तुरंत कार्रवाई के चलते बाल-बाल इसके शिकार होने से बचे।
सवालों को घेरे में सुरक्षा-व्यवस्था
एक माह से भी कम अंतराल में आगजनी की दूसरी घटना से मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था सवालों के घेरे में है। दीगर है कि केरल सरकार के तहत ट्रेवनकोर देवस्थान बोर्ड सबरीमाला मंदिर का प्रंबधन संभालता है। सबरीमाला मंदिर में तीर्थयात्रा का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है और इस मंदिर का इतिहास प्रभु श्रीराम के वनवास और उनकी शबरी से भेंट से जुड़ा हुआ है। प्रतिवर्ष लाखों श्रद्धालु कड़े नियमों का पालन करते हुए इस मंदिर में दर्शन करते हैं। ऐसे में सुरक्षा-व्यवस्था की अनदेखी एक गंभीर मसला है। तीर्थयात्रा में भक्तों की भीड़ के दौरान भी सुरक्षा-व्यवस्थाओं में ढिलाई के चलते मंदिर प्रबंधन पर सवाल उठते रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।