Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सबरीमाला मंदिर के समीप पटाखों के गोदाम में लगी आग, तीन लोग घायल

    By Jagran NewsEdited By: Ashisha Singh Rajput
    Updated: Mon, 02 Jan 2023 11:10 PM (IST)

    इस अग्निकांड में शेड पूरी तरह से भस्म हो गई। घटना के समय आगजनी की शिकार बनी शेड के पास ही मंदिर के कुछ कर्मचारी आराम कर रहे थे और सुरक्षा कर्मियों की तुरंत कार्रवाई के चलते बाल-बाल इसके शिकार होने से बचे।

    Hero Image
    इससे पहले दिसंबर में भी सबरीमाला में आगजनी की घटना हुई थी हालांकि उस घटना में कोई घायल नहीं हुआ।

    तिरुवनंतपुरम, एएनआई। केरल के मलिकापुरम क्षेत्र में सबरीमाला मंदिर के समीप पटाखों के गोदाम में सोमवार आग लग गई। आग लगने से तीन लोग घायल हो गए। इस बारे में जानकारी देते हुए मंदिर के अधिकारियों ने बताया कि पटाखों का गोदाम मुख्य सबरीमाला मंदिर के बगल में स्थित है। घायल हुए तीनों लोग मंदिर के कर्मचारी हैं। घायलों को सन्निधानम के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। जानकारी के अनुसार, घायलों में से एक व्यक्ति का शरीर 60% और दो व्यक्तियों के शरीर 40% तक जल गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिसंबर में भी हुई थी आगजनी

    इससे पहले दिसंबर में भी सबरीमाला में आगजनी की घटना हुई थी हालांकि उस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। यह घटना छत में सुखाने के लिए रखी गई नारियल की गिरी में आग लगने से हुई थी। इस अग्निकांड में शेड पूरी तरह से भस्म हो गई। घटना के समय आगजनी की शिकार बनी शेड के पास ही मंदिर के कुछ कर्मचारी आराम कर रहे थे और सुरक्षा कर्मियों की तुरंत कार्रवाई के चलते बाल-बाल इसके शिकार होने से बचे।

    सवालों को घेरे में सुरक्षा-व्यवस्था

    एक माह से भी कम अंतराल में आगजनी की दूसरी घटना से मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था सवालों के घेरे में है। दीगर है कि केरल सरकार के तहत ट्रेवनकोर देवस्थान बोर्ड सबरीमाला मंदिर का प्रंबधन संभालता है। सबरीमाला मंदिर में तीर्थयात्रा का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है और इस मंदिर का इतिहास प्रभु श्रीराम के वनवास और उनकी शबरी से भेंट से जुड़ा हुआ है। प्रतिवर्ष लाखों श्रद्धालु कड़े नियमों का पालन करते हुए इस मंदिर में दर्शन करते हैं। ऐसे में सुरक्षा-व्यवस्था की अनदेखी एक गंभीर मसला है। तीर्थयात्रा में भक्तों की भीड़ के दौरान भी सुरक्षा-व्यवस्थाओं में ढिलाई के चलते मंदिर प्रबंधन पर सवाल उठते रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- Fact Check : बच्‍चों की यह तस्‍वीर जर्मनी की नहीं, भारत के भक्तिवेदांत अकादमी की है

    यह भी पढ़ें- गर्भाशय कैंसर समेत कई रोगों की वैक्सीन आएगी, चीन में फैले वायरस और लाइफस्टाइल बीमारियों से निपटना बड़ी चुनौती