Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Karnataka: जनता दर्शन हंगामे पर कर्नाटक के बीजेपी सांसद और कांग्रेस विधायक के खिलाफ FIR दर्ज, जल्द होगी पूछताछ

    By Jagran NewsEdited By: Versha Singh
    Updated: Sat, 30 Sep 2023 02:31 PM (IST)

    कर्नाटक पुलिस ने 25 सितंबर को आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में सार्वजनिक विवाद के सिलसिले में भाजपा सांसद मुनिस्वामी और बंगारपेट से कांग्रेस विधायक नारायणस्वामी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष बालाजी ने नारायणस्वामी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी जबकि कांग्रेस विधायक ने मुनीस्वामी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस जल्द ही मामले को लेकर पूछताछ करेगी।

    Hero Image
    जनता दर्शन हंगामे पर कर्नाटक के बीजेपी सांसद और कांग्रेस विधायक के खिलाफ FIR दर्ज

    बेंगलुरु, एजेंसी। कर्नाटक पुलिस ने 25 सितंबर को आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में सार्वजनिक विवाद के सिलसिले में भाजपा सांसद मुनिस्वामी और बंगारपेट से कांग्रेस विधायक नारायणस्वामी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

    भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष बालाजी ने नारायणस्वामी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जबकि कांग्रेस विधायक ने मुनीस्वामी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।

    पुलिस ने शनिवार को कहा कि वह उनसे पूछताछ करने की तैयारी कर रही है।

    27 सितंबर को, कोलार लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले मुनिस्वामी ने घटना के संबंध में कर्नाटक के राज्यपाल थावर चंद गहलोत को एक शिकायत सौंपी थी। यह शिकायत शहरी विकास एवं नगर नियोजन मंत्री बिरथी सुरेश, नारायणस्वामी और एसपी एम. नारायण के खिलाफ की गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुनिस्वामी ने आरोप लगाया कि 25 सितंबर को कोलार में आयोजित जनता दर्शन में उन पर हमला किया गया और उनका अपमान किया गया। उन्होंने शिकायत में कहा कि बिरथी सुरेश, नारायणस्वामी और नारायण ने उनके खिलाफ असंवैधानिक व्यवहार किया।

    बीजेपी एमएलसी चलावादी नारायणस्वामी और केशव प्रसाद समेत 30 सदस्यों के एक प्रतिनिधिमंडल ने राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात की और शिकायत सौंपी।

    उन्होंने कहा, उपरोक्त लोगों ने एक जन प्रतिनिधि के साथ असंवैधानिक व्यवहार किया है और उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। संविधान सत्ताधारी दल के साथ-साथ विपक्षी दल को भी समान अधिकार देता है। मैंने ले-आउट की स्थापना को लेकर जांच की मांग की। कोलार विधायक नारायणस्वामी और मंत्री बिरथी सुरेश ने मुझे धक्का देकर बाहर निकाला। इसलिए, मैंने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। मैं मुझे बाहर निकालने के लिए कोलार एसपी के खिलाफ एक विशेषाधिकार प्रस्ताव भी ला रहा हूं। मैं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से भी शिकायत करूंगा।

    कांग्रेस सरकार द्वारा लोगों से सीधे मिलने और उनकी शिकायतों को दूर करने के लिए जनता दर्शन बैठक का आयोजन किया गया था।

    जैसे ही मुनिस्वामी ने बताया कि मंच पर जमीन हड़पने वाला बैठा है तो बैठक कैसे हो सकती है और लोगों को क्या समाधान मिल सकता है, नारायणस्वामी उन पर झपट पड़े। इस दौरान दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ अभद्र शब्दों का इस्तेमाल किया।

    मुनीस्वामी ने बाद में दावा किया कि नारायणस्वामी को स्वतंत्र रूप से जाने की अनुमति दी गई थी, लेकिन एसपी ने उन्हें कार्यक्रम स्थल से बाहर धकेल दिया।

    उन्होंने दावा किया कि दलित सांसद होने के कारण उनके साथ ऐसा व्यवहार किया गया।

    यह भी पढ़ें- 'किसी भी धर्म का व्यक्ति गुरुद्वारे में जा सकता है' स्कॉटलैंड में भारतीय राजदूत को रोकने पर बोले BJP नेता

    यह भी पढ़ें- जी किशन रेड्डी ने KCR पर साधा निशाना, कहा- वे अपने सलाहकार असदुद्दीन ओवैसी के साथ आगे बढ़ने में रूचि रखते हैं

    comedy show banner
    comedy show banner