Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vistara समेत 36 विमानों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, फ्लाइट्स की हुई इमरजेंसी लैंडिंग

    Updated: Sun, 20 Oct 2024 11:24 PM (IST)

    सिंगपुर से पुणे आ रहे विमान को रविवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। बम की धमकी मिलने के बाद पुणे एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। वहीं अकासा एयर की लखनऊ से मुंबई जाने वाली फ्लाइट में भी धमकी मिली। इस विमान की भी इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। बता दें कि शनिवार को 36 से ज्यादा विमान को बम से उड़ाने की धमकी मिली।

    Hero Image
    अकासा एयर और विस्तारा की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली।(फोटो सोर्स: जागरण)

    जेएनएन, नई दिल्ली। भारतीय विमानन उद्योग को बम की धमकियों के कारण पिछले कुछ दिनों से व्यवधान का सामना करना पड़ रहा है। इसके कारण सिर्फ एक सप्ताह में 114 उड़ानें प्रभावित हुई हैं। रविवार को 36 उड़ानों में बम की धमकी मिली। इनमें इंडिगो, विस्तारा, अकासा एयर, एअर इंडिया, एअर इंडिया एक्सप्रेस और डेल्टा की उड़ानें शामिल हैं। इन सभी कंपनियों की छह-छह उड़ानों को धमकी दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुरक्षा प्रक्रियाएं अपनाई

    विस्तारा की दिल्ली से फ्रैंकफर्ट, सिंगापुर से मुंबई, बाली से दिल्ली, सिंगापुर से दिल्ली, सिंगापुर से पुणे और मुंबई से सिंगापुर की उड़ानों को सुरक्षा संबंधी चेतावनी दी गई। विस्तारा के प्रवक्ता ने कहा कि प्रोटोकाल के अनुरूप सभी संबंधित अधिकारियों को तुरंत सूचित कर दिया गया है और उनके निर्देशानुसार सुरक्षा प्रक्रियाएं अपनाई जा रही हैं।

    आठ उड़ानों में बम की धमकी मिली

    अकासा एयर की अहमदाबाद से मुंबई, दिल्ली से गोवा, मुंबई से बागडोगरा, दिल्ली से हैदराबाद, कोच्चि से मुंबई और लखनऊ से मुंबई की उड़ानों को धमकी दी गई। अकासा एयर ने कहा कि निर्धारित प्रक्रियाओं का पालन करते हुए और विमानों के गहन निरीक्षण के बाद उन्हें परिचालन की अनुमति दे दी गई है।रविवार को दिल्ली हवाई अड्डे को आठ उड़ानों में बम की धमकी मिली। इसके बाद उड़ानों की सुरक्षित लैंडिंग करवाई गई और उन्हें अलग में ले जाकर जांच की गई तो कोई विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला।

    ये धमकियां एक जैसी ही

    सूत्रों के अनुसार, ये धमकियां ईमेल व एक्स के माध्यम से मिली हैं। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि ये धमकियां एक जैसी ही हैं। सिर्फ ईमेल में एयरलाइन का नाम बदल दिया जाता है। बताते चलें, इन फर्जी धमकियों से जहां विमानन कंपनियों को करोड़ों रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है, वहीं यात्री भी परेशान हैं।

    विमानों की आपात लैंडिंग

    विमानों की आपात लैंडिंग करानी पड़ रही है या फिर उनका मार्ग बदलना पड़ रहा है। इससे हवाई अड्डों पर तैनात कर्मचारियों में भी अफरा-तफरी मच जाती है। विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने का सिलसिला पिछले सोमवार से शुरू हुआ था। सोमवार को तीन और मंगलवार को सात उड़ानों को धमकी मिली।

    झूठी धमकी देने की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त नियम

    बुधवार को 11 और गुरुवार को आठ विमानों को धमकी दी गई। शुक्रवार को किसी विमान को धमकी दिए जाने की पुष्टि नहीं हुई। शनिवार को 49 विमानों को उड़ाने की धमकी मिली थी। नागरिक उड्डयन मंत्रालय बम की झूठी धमकी देने की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त नियम लागू करने की योजना बना रहा है, जिसमें ऐसा करने वालों को नो-फ्लाई लिस्ट में डालना भी शामिल है।