FIITJEE की कई ब्रांच बंद होने पर पेरेंट्स का हंगामा, पुलिस में दर्ज कराई शिकायत; फीस वापस करने की मांग
FIITJEE branches closed उत्तर भारत के कई जगहों पर कोचिंग सेंटर FIITJEE की कई ब्रांच बंद होने से हंगामा मच गया है। ब्रांच के अचानक बंद होने से सैकड़ों अभिभावकों में गुस्सा है जिन्होंने फीस वापसी की मांग को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि जब सेंटर ही बंद हो गया है तो कंपनी वालों को बच्चों की फीस वापस करनी चाहिए।

आईएएनएस, नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों में दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई जगहों पर कोचिंग सेंटर FIITJEE की कई ब्रांच बंद हो गई हैं। ब्रांच के अचानक बंद होने से सैकड़ों अभिभावकों में गुस्सा है, जिन्होंने फीस वापसी की मांग को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
इन कारणों से कई ब्रांच बंद
गुरुवार को नोएडा के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कोचिंग सेंटर की कई शाखा बंद हो गई हैं। उन्होंने कहा कि इसके पीछे का कारण ये है कि संस्थान वित्तीय संकट और लाइसेंसिंग और अग्नि सुरक्षा नियमों के उल्लंघन में फंसा है। उस पर प्रशासनिक कार्रवाई की गई है।
ये सेंटर्स हुए बंद
बता दें कि फिटजी के नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ और भोपाल जैसे शहरों में ब्रांच बंद हुए हैं, जहां के अभिभावकों ने कई पुलिस शिकायतें दर्ज कराई हैं। उन्होंने कहा कि जब सेंटर ही बंद हो गया है तो कंपनी वालों को हमारी फीस वापस करनी चाहिए।
साउथ दिल्ली का सेंटर भी बंद
वहीं, आईआईटी-दिल्ली के पास कालू सराय में कोचिंग संस्थान के नामी दक्षिण दिल्ली शाखा को टीचर्स के पलायन के कारण कुछ कक्षाएं निलंबित करने पर मजबूर होना पड़ा है। इन टीचर्स को कथित तौर पर कई महीनों से वेतन नहीं दिया गया था।
नोएडा में दर्ज हुई शिकायत
गुरुवार को नोएडा सेक्टर-58 में भी सेक्टर 26 में फिटजी सेंटर को फीस वापस किए बिना बंद करने के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। हाल ही में 4 लाख रुपये की फीस जमा करने वाले एक अभिभावक ने कहा, एक शिक्षक ने फीस वापस नहीं की है। फिटजी के शिक्षक ने हमें बताया कि अधिकांश संकाय सदस्य इसलिए छोड़ रहे हैं क्योंकि उन्हें कई महीनों से वेतन नहीं मिला है।
अभिभावकों के विरोध प्रदर्शन के वीडियो की बाढ़
गाजियाबाद के जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेंद्र शर्मा ने हाल ही में अपंजीकृत संस्थानों के खिलाफ उत्तर प्रदेश कोचिंग विनियमन अधिनियम 2002 के तहत शुरू किए गए नए अभियान का जिक्र किया था। जबकि सोशल मीडिया पर संस्थान की अब बंद हो चुकी शाखाओं और पुलिस थानों के बाहर अभिभावकों के विरोध प्रदर्शन के वीडियो की बाढ़ आ गई है।
कंपनी के शीर्ष प्रबंधन और अवैतनिक संकाय सदस्यों द्वारा जारी किए गए कई वीडियो भी सामने आए हैं। ऐसा लगता है कि यह संकट 22, 23 और 24 जनवरी को जेईई मेन्स के सत्र-1 में बैठने वाले छात्रों के लिए शैक्षणिक सत्र की समाप्ति के ठीक बाद शुरू हुआ है।
रिपोर्ट के अनुसार फिटजी के 41 शहरों में 72 केंद्र हैं और 300 से अधिक कर्मचारी हैं। प्रबंधन में कथित वित्तीय चूक और फ्रेंचाइजी केंद्र प्रमुखों के साथ विवाद के कारण उथल-पुथल मची हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।