GST रिफॉर्म का बाजारों में दिखने लगा असर, एडवांस बुकिंग के गदगद हुईं ऑटो कंपनियां; 20% तक बढ़ सकती है सेल
त्योहारी सीजन में कार बाइक इलेक्ट्रॉनिक्स और कपड़ों की बिक्री में 15-20% तक की वृद्धि की उम्मीद है। जीएसटी काउंसिल ने 400 से अधिक आइटम पर जीएसटी दरें घटाईं हैं। दोपहिया वाहन 1200 सीसी तक की कार एसी और 32 इंच से बड़े टीवी पर जीएसटी 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है।

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। इस त्योहारी सीजन में कार-बाइक से लेकर इलेक्ट्रानिक्स सामान और कपड़े-फुटवियर की बिक्री में 15-20 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी उम्मीद की जा रही है। गत तीन सितंबर को जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक में 400 से अधिक आइटम की जीएसटी दरों में कटौती की गई।
सभी प्रकार के दोपहिया वाहन के साथ 1200 सीसी तक की कार, एसी, 32 इंच से बड़े टीवी व कई अन्य घरेलू इलेक्ट्रानिक्स उपकरणों पर जीएसटी की दर 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत कर दी गई है। वहीं 2500 रुपये से कम कीमत वाले सभी प्रकार के गारमेंट व फुटवियर के साथ बाल में लगाए जाने वाले तेल, शैंपू, साबुन जैसे कई रोजमर्रा के आइटम पर 12 प्रतिशत की जगह अब पांच प्रतिशत शुल्क लगेगा।
त्योहारी सीजन में हो सकता है 15-20 प्रतिशत बिक्री में इजाफा
घरेलू बाजार में कार बिक्री में पहले व दूसरे नंबर की कंपनी मारुति सुजुकी एवं हुंडई का मानना है कि इस साल त्योहारी सीजन में बिक्री में पिछले साल की त्योहारी सीजन की तुलना में 15-20 प्रतिशत तक का इजाफा हो सकता है। 22 सितंबर के बाद की खरीदारी के लिए ग्राहकों की तरफ से कार की बुकिंग शुरू हो गई है।
डिजायर कार की कीमत में 1.11 लाख की कटौती
मारुति सुजुकी के मुताबिक 22 सितंबर के बाद की खरीदारी के लिए रोजाना 10,000 कारों की बुकिंग हो रही है। 22 सितंबर से ही नवरात्र शुरू है और उत्तर भारत में कार व बाइक की एक चौथाई से अधिक खरीदारी नवरात्र से लेकर दिसंबर तक के बीच होती है। जीएसटी कटौती से बाइक पर ग्राहकों को 7000-8000 तक तो कार पर एक लाख से अधिक का फायदा हो सकता है। मारुति सुजुकी की डिजायर कार की कीमत में 22 सितंबर से 1.11 लाख की कटौती दिखेगी।
टीवी की बिक्री में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी के आसार
टीवी बेचने वाली कंपनियों कहना है कि इस नवरात्र में बड़े आकार के टीवी की बिक्री में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो सकती है। ब्लू-स्टार जैसी कंपनियों का भी मानना है कि एसी की बिक्री में 15-20 प्रतिशत का इजाफा देखा जा सकता है।
कमल नंदी, बिजनेस प्रमुख, गोदरेज अप्लाएंसेज ने कहा कि एसी, डिशवाशर्स पर जीएसटी की दर को 28 प्रतिशत से 18 प्रतिशत करने से ये उत्पाद ग्राहकों के लिए सस्ते हो जाएंगे। इससे लोगों के बीच इनकी खरीदारी बढ़ेगी।
त्योहारी सीजन में बिक्री में सुस्ती की सारी कमी पूरी होने की उम्मीद
ब्रांडेड गारमेंट की बिक्री करने वाली कंपनी रिचलुक के एमडी शिव गोयल ने बताया कि इस त्योहारी सीजन में बिक्री में सुस्ती की सारी कमी पूरी होने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि वह अपनी बिक्री में 15 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की उम्मीद कर रहे हैं और यह प्रतिशत अधिक भी हो सकता है।
2500 से कम कीमत वाले कपड़ों पर जीएसटी घटाने से अधिकतर ग्राहकों को इसका लाभ मिलेगा और इससे सभी गारमेंट विक्रेताओं की त्योहारी सीजन में बिक्री हार हाल में बढ़ेगी। गोयल ने बताया कि जीएसटी को तर्कसंगत बनाने से व्यापारी अब कच्चे (नकद) की जगह पूरी तरह से पक्के (बिलिंग के साथ) में काम करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।