Happy New Year: देश की इन 10 जगहों पर करें न्यू ईयर सेलिब्रेट, नहीं होगी टेंशन
शहर की भीड़भाड़ से दूर खूबसूरत स्थान पर जाकर न्यू ईयर सेलिब्रेट करने का मन करे तो जानिए खूबसूरत जगहों के बारे में।
नई दिल्ली, [स्पेशल डेस्क]। हर साल एक जनवरी को नए साल की शुरुआत होती है। हर साल की तरह इस साल भी पूरी दुनिया दोगुने उत्साह के साथ नए साल का स्वागत करेगी और जश्न मनाने की तैयारी कर रही है। नए साल के मौके पर लोग नए संकल्प और जीवन को बेहतर बनाने का वादा करते हैं साथ ही साथ युवा इस दिन को सेलिब्रेट करने के लिए नई-नई जगहों की तलाश करते हैं। अगर आप भी किसी अच्छी जगह की तलाश कर रहे हैं तो वो तलाश हम खत्म कर देते हैं, क्योंकि यहां हम आपको बताएंगे कि देश में ऐसी कौन जी जगहें हैं जहां पर बिना टेंशन के न्यू ईयर सेलिब्रेट किया जा सकता है।
इन 10 जगहों पर ले सकतें है न्यू ईयर ईव का मजा-
गोवा
भारत में मौजूद 10 सबसे सुन्दर जगहों में पहले स्थान पर गोवा है। नए साल के जश्न के लिए गोवा सबसे बेहतरीन जगह है। जहां आपको समुद्र किनारे अपने पार्टनर या परिवार के साथ घूमना बहुत पसंद आएगा। गोवा में नए साल की पार्टी के लिए भी बहुत से क्लब और रिसोर्ट में एडवांस बुकिंग शुरू हो जाती है।
पुडुचेरी
पुडुचेरी बहुत ही खूबसूरत जगह है। बीच पर मस्ती करने का मन है तो यह जगह आपके लिए खास हो सकती है। यहां पर विदेशों से भी लोग घूमने के लिए आते हैं। यहां की फ्रैंच स्टाइल बिल्डिंग्स,क्लब और पार्टी का माहौल आपको मस्ती करने पर मजबूर कर देगा।
अंडमान निकोबार
अंडमान निकोबार नए साल का जश्न मनाने के लिए एक बेहतरीन जगह है। ये देश के अंदर साफ-सुथरी और शांत जगहों में से एक है। यहां आप बोट की सवारी करने के साथ-साथ कई और एक्टिविटी कर सकते हैं।
लक्षद्वीप
न्यू ईयर पर अपनी सालभर की थकान को दूर करने के लिए सबसे बेहतरीन जगह है लक्षद्वीप। यहां आपको बहुत ही सुन्दर शांत बीच देखने को मिलेंगे और इनका नजारा आपको बहुत सुकून देगा। नए साल की शुरुआत में डीप सी डाइविंग, कायाकिंग, याट सेलिंग (Yacht Sailing) आदि का मजा लेना चाहते हैं तो लक्षद्वीप आपके लिए रोमांचक साबित हो सकता है।
केरल
अगर आप नेचर का मजा लेना चाहते हैं तो केरल जरूर जाना चाहिए। यहां दूर-दूर से लोग बैकवॉटर का मजा लेने आते हैं। साथ ही केरल आयुर्वेदिक मसाज के लिए प्रसिद्ध है। केरल में नारियल के पेड़, समुद्र और अन्य पुरातन स्थल भी देखने लायक हैं।
गोकर्ण
कर्नाटक में मैंगलोर के पास स्थित एक गांव है। गोवा की भीड़-भाड़ में न्यू ईयर नहीं मनाना चाहते तो इस जगह जा कर खास दिन को मनाया जाए। यहां पर खूबसूरत बीच और पार्टी के माहौल में परिवार के साथ खूब मस्ती कर सकते हैं।
कसोल
हिमाचल प्रदेश में कसोल यंगस्टर्स के लिए फेवरेट टूरिस्ट डेस्टिनेशन है। दर्शनीय सुंदरता और यहां होने वाली पार्टी युवाओं को आकर्षित करती हैं। ऐसे में नए साल का जश्न मनाने के लिए ये जगह एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
मैक्लोडगंज
मैक्लोडगंज हिमाचल प्रदेश की चुनिंदा खूबसूरत जगहों में से एक है। मैक्लोडगंज नया साल मनाने के लिए सबसे सुन्दर जगह है। अगर आपको पहाड़ और झरने देखने प्राकृतिक खूबसूरती देखना अच्छा लगता है तो कसोल के साथ साथ मैक्लोडगंज भी एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
गुलमर्ग
गुलमर्ग जम्मू-कश्मीर का बेहद ही खूबसूरत हिल स्टेशन है। अगर आप न्यू ईयर पर बर्फबारी का मजा लेना चाहते हैं तो गुलमर्ग एक शानदार ऑप्शन हो सकता है। यहां की सुंदरता आपको आकर्षित करेगी और इसकी सुंदरता की वजह से ही इसको भारत का स्विटजरलैंड कहा जाता है। यहां आप केबल राइड, स्कीइंग और घुड़सवारी का भी आनंद ले सकते हैं।
औली
बर्फ से घिरा उत्तराखंड का औली स्कीईंग के लिए बेस्ट है। सर्दियों में स्कीईंग लवर्स के लिए औली सबसे पसंदीदा जगह है। वहीं एडवेंचर पसंद करने वालों के लिए भी यह जगह खास है। औली में नए साल का जश्न आपको आंनद से भर देगा। औली में आप गंडोला केबल कार का मजा लेते हुए खूबसूरती का लुत्फ उठा सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।