Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तमिलनाडु: NEET परीक्षा के डर से 19 वर्षाीय छात्रा ने की आत्महत्या, ममाले की जांच में जुटी पुलिस

    By Ayushi TyagiEdited By:
    Updated: Wed, 19 Aug 2020 03:11 PM (IST)

    तमिलनाडु में NEET की परीक्षा के डर से आत्महत्या कर कर ली है। शुरुआती जांच में फिलहाल ये बात सामने आई है। मामले में आगे और जांच की जाएगी। ...और पढ़ें

    Hero Image
    तमिलनाडु: NEET परीक्षा के डर से 19 वर्षाीय छात्रा ने की आत्महत्या, ममाले की जांच में जुटी पुलिस

    कोयंबटूर, पीटीआइ। तमिलनाडु में चौकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने बुधवार को कहा कि आगामी NEET परीक्षा के डर से एक छात्रा ने अपने आवास पर आत्महत्या कर ली है। पूर्वी वेंकटसामी रोड निवासी 19 वर्षीय छात्रा एनईईटी की तैयारी कर रही थी, जो पिछले कुछ महीनों से सितंबर में होने वाली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वह पिछले कुछ समय से उदास थी। उन्होंने कहा कि परीक्षा में पास ना होने से डरने के कारण लड़की ने चरम कदम उठाया। किशोरी को उसकी मां ने मंगलवार शाम अपने कमरे में फांसी पर लटका पाया, जिसने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने कहा कि आगे की जांच से पता चलेगा कि आत्महत्या किस वजह से हुई।

    जानकारी के लिए बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को जेईई (मुख्य) अप्रैल 2020 और NEET- अंडरग्रेजुएट परीक्षाओं को स्थगित करने की याचिका खारिज कर दी थी, जो सितंबर में आयोजित होने वाली हैं, कोर्ट ने कहा कि कोरोना वायरस (COVID -19) मामलों के बीच, छात्रों के कीमती वर्ष को  बर्बाद नहीं किया जा सकते हैं। कोरोना के साथ ही सावधानियां बरते हुए जीवन को आगे बढ़ना है। इस बीच, डीएमके विधायक एन कार्तिक ने पीड़ित के घर का दौरा किया। उन्होंने कहा कि पार्टी प्रमुख एम के स्टालिन ने इस घटना पर गहरा आघात किया। विधायक ने केंद्र से मेडिकल पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए तत्काल NEET परीक्षा रद्द करने का आग्रह किया।

    दिल्ली के एम्स में छात्र ने की आत्महत्या

    उधर दिल्ली के एम्स अस्पताल में एक के बाद एक सुसाइड की खबरे सामने आ रही हैं। हाल ही में एमबीबीएस के एक और छात्र ने हॉस्टल की छत से नीचे छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली थी। इसके बाद छात्र को एम्स के ट्रामा सेंटर ले जाया गया, यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

    पुलिस को छात्र के पास से कोई सुसाइड लेटर नहीं मिला है। ऐसा कहा जा रहा था कि छात्र की दिमागी हालत ठीक नहीं थी और उसका इलाज चल रहा था।