Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केरल के राज्यपाल का आरोप, फतवों को राजनीतिक हथियार के तौर पर किया जा रहा इस्तेमाल

    By AgencyEdited By: Ashisha Singh Rajput
    Updated: Sun, 15 Jan 2023 11:17 PM (IST)

    केरल के राज्यपाल ने सम्मेलन में कहा कुफ्र फतवे वास्तव में केवल राजनीतिक कारणों से दिए जाते हैं और राजनीतिक हथियारों के रूप में इस्तेमाल किए जाते हैं। बता दें कि वह धार्मिक फरमानों का जिक्र कर रहे थे जहां कार्यों को कुफ्र के रूप में निंदा की जाती है।

    Hero Image
    केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने बताया कि मुस्लिम समाज अखंड नहीं था

    नई दिल्ली, पीटीआई। केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने रविवार को एक गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने आरएसएस से जुड़े साप्ताहिक पांचजन्य द्वारा आयोजित एक सम्मेलन में कहा कि 'फतवा' या इस्लामी धार्मिक फरमानों का राजनीतिक हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है। खान ने अपना जिक्र करते हुए कहा कि जब से वह कांग्रेस में थे तब से उनके खिलाफ फतवा जारी था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजनीतिक कारणों से दिए कुफ्र फतवा

    केरल के राज्यपाल ने सम्मेलन में कहा, 'कुफ्र फतवे वास्तव में केवल राजनीतिक कारणों से दिए जाते हैं और राजनीतिक हथियारों के रूप में इस्तेमाल किए जाते हैं।' बता दें कि वह धार्मिक फरमानों का जिक्र कर रहे थे, जहां कार्यों को 'कुफ्र' के रूप में निंदा की जाती है। इसका अर्थ है कि वे आपको धर्म के प्रति अविश्वासियों या अविश्वासियों की श्रेणी में लाते हैं।

    मुस्लिम समाज अखंड नहीं था : आरिफ मोहम्मद खान

    केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने बताया कि मुस्लिम समाज अखंड नहीं था, इस्लाम पादरी शासकों द्वारा बनाए गए थे। उन्होंने कहा, 'सभी समाजों में हमेशा दो विचार होते हैं। लेकिन जिनके पास शक्ति है वे अपने विचारों का प्रचार करते हैं। शासकों द्वारा पादरी वर्ग का निर्माण इसलिए किया गया ताकि उनके निर्णयों को धार्मिक वैधता प्राप्त हो सके। पैगंबर के निधन के बाद से इस्लाम धर्म को राजनीति ने अपने कब्जे में ले लिया है।'

    आरिफ मोहम्मद खान का दावा

    खान ने दावा करते हुए बताया, 'कुरान में कम से कम 200 ऐसे उदाहरण हैं जहां कहा गया है कि केवल निर्माता ही तय कर सकता है कि क्या सही है और क्या गलत... इसका फैसला तब किया जाएगा जब लोग मरेंगे और अपने निर्माता से मिलेंगे। कुरान के मुताबिक किसी इंसान को, यहां तक ​​कि पैगम्बर को भी यह अधिकार नहीं दिया गया है कि वह यह तय कर सके।'

    राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल किया जाता है फतवा: खान

    खान ने कहा कि फतवा इस्लामिक मौलवियों द्वारा दिया गया एक धार्मिक फरमान है। 'मैं भाजपा का हिस्सा नहीं था। मैं अपना भाषण हिंदी में दिया करता था। उस जमाने में हिन्दी के शब्दों के इस्तेमाल पर भी फतवा दिया जाता था।' खान ने आगे कहा, 'इसलिए, कुफ्र फतवे वास्तव में केवल राजनीतिक कारणों से दिए जाते हैं और राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल किए जाते हैं।'

    ये भी पढ़ें- बढ़ती आबादी के लिए खेती में उत्पादकता बढ़ाने पर हो फोकस, इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए बेहतर ईकोसिस्टम भी आवश्यक

    ये भी पढ़ें- Fact Check: क्या बिजनेस वूमन ने निभाया था '3 इडियट्स' में राजू की मां का किरदार