Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan: पिता ने डेढ़ वर्षीय बेटे को बोरवेल में फेंका, पत्न चली गई थी मायके; विवाद के बाद उठाया कदम

    Updated: Fri, 25 Jul 2025 03:40 AM (IST)

    जयपुर में एक पिता ने अपने डेढ़ साल के बेटे को 200 फीट गहरे बोरवेल में फेंक दिया। जमवारामगढ़ थाना अधिकारी रामपाल शर्मा के अनुसार दीपोली गांव निवासी ललित सैनी के तीन बच्चे हैं जिनमें से छोटा बेटा कई बीमारियों से ग्रस्त है। झगड़ा कर करीब आठ महीने पहले पत्नी के मायके जाने के बाद ललित अकेले बच्चों की देखभाल कर रहा था।

    Hero Image
    पिता ने डेढ़ वर्षीय बेटे को बोरवेल में फेंका, पत्न चली गई थी मायके (सांकेतिक तस्वीर)

     जागरण संवाददाता, जयपुर। जयपुर में एक पिता ने अपने डेढ़ साल के बेटे को 200 फीट गहरे बोरवेल में फेंक दिया। पिता बेटे की बीमारी और पत्नी के मायके जाने से परेशान था।

    ललित अकेले बच्चों की देखभाल कर रहा था

    जमवारामगढ़ थाना अधिकारी रामपाल शर्मा के अनुसार, दीपोली गांव निवासी ललित सैनी के तीन बच्चे हैं, जिनमें से छोटा बेटा कई बीमारियों से ग्रस्त है। झगड़ा कर करीब आठ महीने पहले पत्नी के मायके जाने के बाद ललित अकेले बच्चों की देखभाल कर रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाम तक वह नहीं निकाला जा सका बच्चा

    बुधवार रात उसने छोटे बेटे को खुले बोरवेल में फेंक दिया। घटना के बाद आसपास के लोगों ने पत्नी व उसके स्वजनों को सूचित किया। पुलिस ने गुरुवार सुबह बच्चे को निकालने का प्रयास शुरू किया, लेकिन शाम तक वह नहीं निकाला जा सका था।

    पुलिस का कहना है कि ऐसा लगता है कि बच्चा मर चुका है, उसके निकालने का प्रयास किया जा रहा है। ललित को फिलहाल हिरासत में ले लिया गया है।