मप्र में पंचायत का फरमान- किशोरी को बेच दो, पिता ने डेढ़ लाख में किया 14 साल की बच्ची का सौदा
धार पुलिस ने बताया कि समाज की पंचायत के फरमान के बाद एक लाख 51 हजार रुपये में किशोरी का सौदा हुआ था। पिता ने इसमें से अग्रिम धनराशि के तौर पर 35 हजार रुपये भी ले लिए थे।