Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pahalgam Attack: पहले पाकिस्तान पर की मेहरबानी, अब याद आया पहलगाम हमला; FATF ने आतंकी हमले पर क्या कहा?

    By Agency Edited By: Piyush Kumar
    Updated: Mon, 16 Jun 2025 08:22 PM (IST)

    FATF (वित्तीय कार्रवाई कार्य बल) ने पहलगाम हमले पर चिंता व्यक्त करते हुए मृतकों के प्रति संवेदना जताई और आतंकी हमले की निंदा की। FATF ने कहा कि इस हमले ने भारत समेत पूरी दुनिया को हिला दिया है। FATF ने आतंकवाद की फंडिंग पर रोक लगाने की बात कही और बताया कि कैसे वित्तीय सहायता से आतंकवाद आज भी जीवित है।

    Hero Image
    पहलगाम हमले को लेकर FATF ने जताई चिंता।(फाइल फोटो)

    एएनआई, नई दिल्ली। पहलगाम हमले को लेकर FATF (Financial Action Task Force) ने चिंता जाहिर की। वित्तीय कार्रवाई कार्य बल ने इस हमले में मारे गए लोगों के लिए संवेदना जाहिर करते हुए आतंकी हमले की निंदा की। एफएटीएफ ने कहा कि इस हमले ने भारत सहित पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आतंकवाद की फंडिंग पर लगे रोक: FATF

    आतंक की फंडिंग पर नजर रखने वाली प्रमुख वैश्विक संस्था FATF (Financial Action Task Force) ने कहा कि ऐसे हमले सिर्फ बंदूक और बारूद से नहीं हो सकते। संस्था ने कहा कि इसके पीछे एक गहरा और संगठित  फाइनेंशियल नेटवर्क का संदेह जताया है। संस्था ने कैसे पैसों की फंडिंग की वजह से ही आज के समय भी आतंकवाद जिंदा है। जब तक फंडिंग होती रहेगी, तब तक आतंकवाद जिंदा रहेगा।

    क्या है FATF की भूमिका?

    बता दें कि FATF पिछले कई वर्षों से दुनिया भर के 200 से ज्यादा देशों को आतंकवाद की फंडिंग से निपटने के लिए गाइडलाइन दे रहा है। इन गाइडलाइनों में बैंकिंग सिस्टम पर निगरानी, संदिग्ध लेनदेन की पहचान, और सोशल मीडिया, क्राउड फंडिंग या क्रिप्टो जैसी नई तकनीकों के दुरुपयोग से जुड़ी चेतावनियां शामिल हैं।

    ऑपरेशन सिंदूर की कार्रवाई के बाद दुनिया ने देखा कि कैसे पाकिस्तान आतंकियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहता है।

    comedy show banner
    comedy show banner