Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    3000 रुपये के Fastag Annual Pass से कितने पैसे बचेंगे? दिल्ली से इन जगहों पर जाने के लिए समझें पूरी कैलकुलेशन

    Updated: Fri, 20 Jun 2025 04:27 PM (IST)

    केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने 3000 रुपये में फास्टैग एनुअल पास की घोषणा की है। इस पास से प्राइवेट वाहन एक साल तक 200 टोल क्रॉस कर सके ...और पढ़ें

    Hero Image
    3000 रुपये में मिलने वाले इस पास से प्राइवेट व्हीकल एक साल तक यात्रा कर सकेंगे (फोटो: जागरण)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को फास्टैग एनुअल पास की घोषणा की। 3000 रुपये में मिलने वाले इस पास से प्राइवेट व्हीकल एक साल तक या टोटल 200 टोल को क्रॉस कर सकेंगे। इस फास्टैग एनुअल पास को 15 अगस्त को लॉन्च किए जाने की योजना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब तक आपने इस फास्टैग पास से जुड़ी कई जानकारियां मिल गई होंगी कि पास कैसे काम करेगा और इसके लिए कैसे अप्लाई करना होगा इत्यादि। लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि अगर आपने फास्टैग एनुअल पास को खरीदा और आपको नॉर्मल फास्टैग के मुकाबले कितना फायदा या नुकसान होगा।

    दिल्ली-जयपुर रूट पर कितने पैसे बचेंगे?

    उदाहरण के लिए मान लेते हैं कि आप दिल्ली में रहते हैं। दिल्ली से हर रोज हजारों लोग जयपुर जाते हैं। इसलिए एनुअल पास का गुणा-भाग समझने के लिए हम दिल्ली से जयपुर की कैलकुलेशन समझ लेते हैं। दिल्ली-जयपुर रूट पर 4 टोल प्लाजा पड़ते हैं। ये हैं घमरोज, हिलालपुर, भंडारराज और राजाधोक।

    दिल्ली से जयपुर जाने के लिए आपको इन चारों टोल प्लाजा को क्रॉस करना पड़ता है और इसमें कुल 322 रुपये का टोल लगता है यानी राउंड ट्रिप में करीब 644 रुपये। वीकेंड में घूमने के लिए जयपुर निकल जाने वालों की तरह अगर आप महीने में दो बार भी इस रूट पर सफर करते हैं, तो एक साल में आपको कुल 15,456 रुपये का टोल देना पड़ता है। जबकि एनुअल पास में आपको सिर्फ 3000 रुपये देने होंगे।

    दिल्ली-चंडीगढ़ रूट पर कितनी होगी सेविंग?

    • अब एक और चर्चित रूट दिल्ली-चंडीगढ़ की बात कर लेतें हैं। दिल्ली से चंडीगढ़ का रास्ता 4 से 5 घंटे में पूरा हो जाता है। इस रास्ते में मुरथल, पानीपत और कुरुक्षेत्र जैसी जगहें पड़ने की वजह से ये रूट रोड ट्रैवलर्स का काफी पसंदीदा माना जाता है।
    • दिल्ली-चंडीगढ़ रूट पर मुरथल, पानीपत, घरौंडा और अंबाला के टोल प्लाजा से होकर गुजरने वाले वाहन 405 रुपये का टोल देते हैं। इस रूट पर राउंड ट्रिप का टोल 810 रुपये का होता है। अगर महीने में 2 ट्रिप की कैलकुलेशन देखें, तो एक साल में 19,440 रुपये का टोल देना पड़ेगा, जबकि एनुअल पास की कीमत केवल 3000 रुपये है।

    दिल्ली-मुंबई रूट पर भी होगी बचत

    दिल्ली से मुंबई जाने के रास्ते पर 12 से 15 टोल प्लाजा पड़ते हैं। इसमें खेरकी दौला, किशनगढ़, अहमदाबाद रिंग रोड, सूरत, वापी और दहिसर शामिल हैं। इस रूट पर कुल 1900 रुपये का टोल देना पड़ता है यानी राउंड ट्रिप के 3800 रुपये।

    3000 रुपये के एनुअल फास्टैग पास के जरिए एक साल तक की यात्रा 200 ट्रिप पूरी होने तक की जा सकती है। कुछ लोगों का कहना है कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर व्हीकल की केवल एंट्री और एग्जिट मार्क होती है और इसे एक ट्रिप काउंट किया जाता है। ऐसे में बचत का अनुमान आप लगा सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: पहले से है फास्टैग, तो क्या करें? 'पास' से जुड़े हर सवाल का जवाब है यहां