Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मध्य प्रदेश: परिवार के 4 लोगों ने खाया जहर, पिता-पुत्र की मौत; एक दिन पहले ही लोन वसूली के लिए आए थे बैंककर्मी

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 05:42 PM (IST)

    मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक किसान परिवार के चार सदस्यों ने जहर खा लिया जिसमें किसान और उनके चार साल के बेटे की मौत हो गई। ग्रामीणों के अनुसार लोन कंपनी के बकाया जमा करने के दबाव के कारण यह घटना हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और घटना की असली वजह परिवार के सदस्यों के होश में आने के बाद ही पता चलेगी।

    Hero Image
    छतरपुर में एक ही परिवार के 4 लोगों ने खाया जहर।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के ओरछा थानाक्षेत्र में एक परिवार के चार लोगों ने जहर खा लिया। जहर खाने से किसान देरी निवासी ओमप्रकाश अहिरवार और उनके चार साल के बेटे रिहांस की मौत हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब सुबह के समय घर के दरवाजे देर तक नहीं खुले तो ग्रामीणों ने उनके गेट खुलवाए तब पता चला कि उन्होंने कुछ जहरीला पदार्थ खा लिया है। इसके बाद आनन फानन में चारों को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पिता और छोटे बेटे की मौत होने की पुष्टि की गई।

    क्या है मामला?

    किसान की पत्नी नंदिनी और बड़े बेटे आदेश के पेट में दर्द उठ रहा है। मामला क्या है इसे लेकर तब हकीकत सामने आ सकेगी जब अस्पताल में भर्ती दोनों लोगों होश में आएंगे। पुलिस मामले को लेकर जांच पड़ताल कर रही है।

    गांववालों का क्या कहना है?

    ग्रामीणों ने बताया कि एक दिन पहले लोन का बकाया जमा करने के लिए लोन देने वाली कंपनी के लोग आए थे और जमीन की कुर्की कराने की बात कह गए थे। अब घटना के पीछे की हकीकत क्या है, इसकी जानकारी परिवार के दो लोगों के होश में आने के बाद ही चल सकेगा।

    यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में साधुओं से भरी कार कुएं में गिरी, तीन की मौत; एक साधु लापता