Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मणिपुर में आई तूफानी बाढ़ में बह गया ब्रिज, कई गांवों से संपर्क टूटा; स्थानीय अधिकारी अलर्ट

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 11:35 PM (IST)

    वहीं मणिपुर में आई भीषण बाढ़ के कारण 14 सितंबर को दोपहर में थौबल नदी पर बना फाओनाबा यूनिटी ब्रिज बह गया जिससे प्रमुख परिवहन संपर्क टूट गया और कई गांव संपर्क से कट गए। बहाव इतना तेज था कि पूरी पुल पानी के तेज बहाव में बह गया। मणिपुर की राजधानी इंफाल समेत की जिलों में पिछले पांच दिनों से लगातार बारिश हो रही है।

    Hero Image
    मणिपुर में अचानक आई बाढ़ में फाओनाबा यूनिटी ब्रिज बह गया (फोटो- वीडियो ग्रैब)

     डिजिटल डेस्क, इंफाल। मणिपुर की राजधानी इंफाल समेत की जिलों में पिछले पांच दिनों से लगातार बारिश हो रही है। बारिश से आई व्यापक बाढ़ के कारण राज्य सरकार द्वारा सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने के निर्देश जारी किया है। इसी कारण मणिपुर में मंगलवार को सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मणिपुर में अचानक आई बाढ़ में फाओनाबा यूनिटी ब्रिज बह गया

    वहीं मणिपुर में आई भीषण बाढ़ के कारण 14 सितंबर को दोपहर में थौबल नदी पर बना फाओनाबा यूनिटी ब्रिज बह गया, जिससे प्रमुख परिवहन संपर्क टूट गया और कई गांव संपर्क से कट गए।

    नदी के किनारे रहने वाले लोगों की बढ़ी चिंताएं

    बहाव इतना तेज था कि पूरी पुल पानी के तेज बहाव में बह गया। इस कारण आवश्यक आपूर्ति की आवाजाही बाधित हो गई और नदी के किनारे रहने वाले समुदायों के लिए चिंताएं बढ़ गईं।

    स्थानीय अधिकारियों ने अलर्ट जारी कर दिया है और संवेदनशील इलाकों में रहने वालों की मदद के लिए बचाव दल तैयार रखे हैं। अधिकारियों ने बताया कि नुकसान का आकलन किया जा रहा है, जबकि इंजीनियर संपर्क बहाल करने के लिए अस्थायी उपाय तलाश रहे हैं।

    ग्रामीणों ने तत्काल राहत और पुनर्वास प्रयासों की अपील की

    इस बीच, ग्रामीणों ने तत्काल राहत और पुनर्वास प्रयासों की अपील की है, क्योंकि भोजन, दवा और अन्य आवश्यक वस्तुओं की कमी की आशंका बढ़ रही है।