Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    West Bengal: मशहूर तैराक बुला चौधरी के घर तीसरी बार चोरी, सारे पदक उड़ा ले गए चोर

    Updated: Sat, 16 Aug 2025 10:32 PM (IST)

    एक-दो नहीं बल्कि तीन-तीन बार चोरी वह भी देश की मशहूर तैराक के घर पर। गुरुवार रात पद्मश्री व अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित मशहूर महिला तैराक बुला चौधरी के बंगाल के हुगली जिले के उत्तरपाड़ा के देवाइपुकुर इलाके में स्थित पैतृक घर से चोर उनकी जिंदगी भर की कमाई उड़ा ले गए। वहीं बुला ने खुद रोते-रोते इसकी जानकारी दी।

    Hero Image
    मशहूर तैराक बुला चौधरी के घर तीसरी बार चोरी (फोटो- पीटीआई)

     राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। एक-दो नहीं, बल्कि तीन-तीन बार चोरी, वह भी देश की मशहूर तैराक के घर पर।

    गुरुवार रात पद्मश्री व अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित मशहूर महिला तैराक बुला चौधरी के बंगाल के हुगली जिले के उत्तरपाड़ा के देवाइपुकुर इलाके में स्थित पैतृक घर से चोर उनकी जिंदगी भर की कमाई उड़ा ले गए। बुला ने खुद रोते-रोते इसकी जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस घर में तीसरी बार चोरी हुई है

    उन्होंने बताया-'इस घर में तीसरी बार चोरी हुई है। यह हमेशा बंद रहता है। मेरे भाई मिलन चौधरी इसकी देखभाल करते हैं, जो पास में ही रहते हैं। मैं नियमित अंतराल पर यहां आती हूं।

    बुला वर्तमान में अपने परिवार के साथ कोलकाता के कसबा इलाके में रहती हैं। उन्होंने बताया-'स्वतंत्रता दिवस पर मिलन जब घर की सफाई करने गए तो उन्होंने अंदर सबकुछ अस्त-व्यस्त देखा। खबर पाकर मैं भी पहुंची। पाया कि चोर मेरे सारे पदक ले गए हैं।

    छह स्वर्ण पदक व पद्मश्री चोरी

    इनमें सैफ गेम्स में जीते छह स्वर्ण पदक व पद्मश्री भी शामिल हैं। सिर्फ अर्जुन पुरस्कार व तेनजिंग नोरगे पदक छोड़ गए, वह भी शायद इसलिए क्योंकि वे आकार में छोटे हैं और संभवत: चोर उन्हें पहचान नहीं पाए थे।

    ...तो क्या सो रही थी पुलिस

    इस घटना ने स्थानीय उत्तरपाड़ा थाने की निगरानी व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा दिया है। इससे पहले दो बार महिला तैराक के घर पर चोरी होने बावजूद पुलिस सक्रिय क्यों नहीं हुई? चोरों को पकड़ क्यों नहीं पाई? ये सारे प्रश्न उठ रहे हैं। बुला ने भी पुलिस की सक्रियता पर प्रश्न उठाया है।

    उन्होंने कहा-'पुलिस शिकायत तो दर्ज करती है लेकिन ठीक से जांच नहीं करती। मेरे घर को बार-बार निशाना बनाया जाता है।

    इस घटना के बाद पुलिस हरकत में आई है और जांच का जिम्मा अबकी बार सीआइडी को सौंपा गया है। मालूम हो कि इससे पहले शांति निकेतन के संग्रहालय से गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर का नोबेल पदक चोरी हो चुका है, जिसका आज तक पता नहीं चल पाया है।

     मिथुन चक्रवर्ती ने घटना की कड़ी निंदा की

    इस बीच अभिनेता व भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि जिसने भी यह शर्मनाक काम किया है, उसमें अगर थोड़ी सी भी मानवता बची है तो पदक तुरंत लौटा देने चाहिए।