कवि होना भाग्य, नीरज होना सौभाग्य; साइबर जगत भी रो पड़ा
कोई कह रहा था कि कई पीढिय़ों की दिलों की आवाज खामोश हो गई, तो कोई कह रहा था कि कवि होना भाग्य की बात है और नीरज होना सौभाग्य।
नई दिल्ली [सुधीर कुमार पांडेय]। तूफानों में चलने के आदी, सपनों को जीवित करने वाले जादूगर गोपालदास नीरज के निधन से साइबर जगत भी शोक में डूब गया। कोई कह रहा था कि कई पीढिय़ों की दिलों की आवाज खामोश हो गई, तो कोई कह रहा था कि कवि होना भाग्य की बात है और नीरज होना सौभाग्य।
कुछ लोग खुद नीरज के शब्दों में दिलासा दे रहे थे -छिप-छिप अश्रु बहाने वालों, मोती व्यर्थ बहाने वालों, कुछ सपनों के मर जाने से, जीवन नहीं मरा करता। मानों नीरज कह रहे हों मैं पंथी तूफानों में राह बनाता...मेरा दुनिया से केवल इतना नाता... वे मुझे रोकती हैं अवरोध बिछाकर..मैं ठोकर उसे लगाकर बढ़ता जाता...।
लोगों की आंखें नम थी, जुबां पर केवल नीरज का नाम था। हो भी क्यों न कई पीढिय़ों के दिलों में राज करने वाले नीरज खुद कहते थे कि आंसू जब सम्मानित होंगे, मुझको याद किया जाएगा...जहां प्रेम का चर्चा होगा, मेरा नाम लिया जाएगा। गीतकार प्रसून जोशी श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट करते हैं-युग के महान कवि नीरज के निधन का समाचार अत्यंत ही दुखद है, मैं भाग्यशाली था कि उनका स्नेह और आशीर्वाद मिला। कवि होना भाग्य है नीरज होना सौभाग्य।
डॉ. प्रणव पांड्या कहते हैं हिंदी जगत को अपनी सेवा देने और गीतों के लिए नीरज जी हमेशा याद किए जाएंगे। फिल्म निर्देश मधुर भंडारकर कहते हैं नीरज जी के निधन की सूचना पाकर काफी दुखी हूं। वह गैंबलर, प्रेम पुजारी, शर्मीली, तेरे-मेरे सपने, मेरा नाम जोकर जैसी फिल्मों में शानदार गीतों के लिए याद किए जाएंगे। क्रिकेटर रविंद्र जडेजा ट्वीट करते हैं- आप हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन आपके गीत हमेशा हमारे साथ रहेंगे-कहता है जोकर सारा जमाना, ऐ भाई जरा देख के चलो...।
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी ट्वीट कर शोक जताया। उन्होंने ट्वीट किया- कारवां गुजर गया... गुबार देखते रहे... देश की कई पीढिय़ों के दिल की आवाज को गुनगुनाहट में बदलने वाले नीरज जी कारवां लेकर आगे बढ़ गए, लेकिन उनका गुबार सदियों तक कायम रहेगा। वो तरन्नुम, वो अंदाज, वो गीत, वो बात...।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।