Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अटलांटिक महासागर में लापता हुए केरल के युवक के परिवार ने मांगी विदेश मंत्रालय से मदद, 8 फरवरी से कोई संपर्क नहीं

    By Ashisha RajputEdited By:
    Updated: Sun, 13 Feb 2022 02:07 PM (IST)

    केरल का एक 28 वर्षीय युवक जस्टिन कुरुविला के लापता होने के बाद उसके परिवार ने मदद करने की गुहार लगाई है। युवक एक जहाज पर सहायक रसोइया के तौर पर काम करता था जो अटलांटिक महासागर में कहीं लापता हो गया है।

    Hero Image
    अटलांटिक महासागर में लापता हुए केरल के युवक के परिवार ने मांगी विदेश मंत्रालय से मदद

    कोट्टायम, एएनआइ। केरल का एक 28 वर्षीय युवक जस्टिन कुरुविला के लापता होने के बाद, उसके परिवार ने मदद करने की गुहार लगाई है। युवक एक जहाज पर सहायक रसोइया के तौर पर काम करता था, जो अटलांटिक महासागर में कहीं लापता हो गया है। युवक की चिंता में उसके परिवार जन परेशान हो रहे हैं। उसे ढूंढने के लिए परिवार वालों ने विदेश मंत्रालय से मदद करने को कहा है।‌

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या कहा युवक की बहन ने 

    28 वर्षीय जस्टिन कुरुविला के रूप में पहचाने गए युवक ने 31 जनवरी को दक्षिण अफ्रीका (डरबन) से अमेरिका के लिए अपनी यात्रा शुरू की थी, जिसके बाद वह अभी तक लौट कर वापस नहीं आया है। समाचार एजेंसी एएनआइ से बातचीत करते वक्त लापता युवक की बहन शिघा ने कहा, 'जहाज 31 जनवरी को डरबन से शुरू हुआ था। वह हमें हर दिन फोन करता था। लेकिन आखिरी काल एक हफ्ते पहले की थी। उस दिन के बाद, उसने हमारे काल का जवाब देना बंद कर दिया।'

    युवक की बहन ने आगे बताया उसके भाई की अभी तक कोई सूचना किसी के द्वारा नहीं दी गई है। उसने कहा, 'वह पिछले नवंबर में घर वापस आया था और जहाज में लगभग 6 साल काम किया था। 8 फरवरी को उसने मेरी मां को फोन किया। इसके बाद, जस्टिन के बारे में कोई जानकारी नहीं है। शिपिंग प्राधिकरण ने हमें सूचित किया कि वह अटलांटिक महासागर से लापता था।'

    लापता युवक का एक भाई स्टीफन एक नाविक है। उसने बताया कि पूरा परिवार जस्टिन के लिए प्रार्थना कर रहा है। ‌ साथ ही उन्होंने बताया कि वे शिपिंग अधिकारियों से उसे जल्द से जल्द खोजने का अनुरोध कर रहे हैं।

    वहीं दूसरी तरफ,कुरिची पंचायत के एक सदस्य मंजीश ने भी कहा कि वे सभी युवक की तलाश कर रहे हैं और राज्य मंत्री मुरलीधरन से मदद लेने का फैसला किया है। मंजीश ने कहा, 'हम सभी जस्टिन की तलाश कर रहे हैं, लेकिन वह अभी तक नहीं मिला है। हमने अब मुरलीधरन को सूचित करने और मदद मांगने का फैसला किया है।'