Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झूठे वादों से नहीं हुआ विकास : राजनाथ

    By manoj yadavEdited By:
    Updated: Sat, 06 Dec 2014 06:30 PM (IST)

    सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत बंथरा के बेती गांव को गोद लेने के बाद पहली बार शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे तो विकास की आस में इंतजार कर रहे हजारों लोगों ने जोरदार स्वागत किया। राजनाथ ने गांव में समग्र विकास कराने का आश्वासन दिया।

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत बंथरा के बेती गांव को गोद लेने के बाद पहली बार शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे तो विकास की आस में इंतजार कर रहे हजारों लोगों ने जोरदार स्वागत किया। राजनाथ ने गांव में समग्र विकास कराने का आश्वासन दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्राथमिक स्कूल परिसर में राजनाथ सिंह ने नेताओं पर जमकर प्रहार किए। उन्होंने कहा कि नेताओं के झूठे वादों के कारण ही आजादी के इतने साल बाद भी गांवों का विकास नहीं हो पाया है। अगर नेताओं ने अपना काम किया होता तो इस तरह गांव गोद लेने की नौबत ही नहीं आती और विकास के मामले में प्रत्येक गांव आदर्श होता। उन्होंने कहा कि मैं गांव के विकास को लेकर कोई वादा नहीं करना चाहता। मैं वही कहूंगा जिसे पूरा करूंगा। देश के प्रधानमंत्री ने लालकिले से जो शपथ ली है उसे पूरा करना है और देश के प्रत्येक गांव को आदर्श गांव बनाना है।

    राजीव गांधी की तारीफ की

    राजनाथ सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का भी नाम लिया। राजनाथ ने कहा कि गांवों को बदले बिना देश का विकास नहीं हो सकता। गांधी जी ने इसी बात को ध्यान में रखते हुए ग्राम स्वराज चलाया तो पंडित दीनदयाल ने अंत्योदय योजना पर जोर दिया। पंडित लाल बहादुर शास्त्री ने जय जवान जय किसान का नारा बुलंद किया तो पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने पंचायतों को ताकत दिलाई।

    कॉरपोरेट सेक्टर आगे आएं

    सांसद आदर्श ग्राम योजना में कॉरपोरेट सेक्टर की भी मदद ली जाएगी। गृहमंत्री ने कहा कि देश में कई कॉरपोरेट संस्थान हैं जो गांवों के विकास में योगदान देना चाहते हैं।

    टेलीमेडिसिन की सुविधा होगी

    बेती गांव में जल्द ही टेलीमेडिसिन की सुविधा उपलब्ध होगी। राजनाथ ने गांव में पशु चिकित्सालय, सोलर प्लांट, सीसी रोड, सुलभ कांपलेक्स और पशुधन को बढ़ाने के लिए योजनाएं चलाने की बात कही।

    हाशिम के बयान का स्वागत

    अयोध्या में ढांचा विध्वंस प्रकरण में पक्षकार हाशिम अंसारी के प्रधानमंत्री से मुलाकात करने की इच्छा जताने के बयान का राजनाथ सिंह ने स्वागत किया है। एक सवाल के जवाब में राजनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री से कोई भी मुलाकात कर सकता है। सभी का स्वागत है।

    आतंकी मंसूबे कामयाब नहीं होंगे

    कश्मीर में शुक्रवार को हुए आतंकी हमले और हाफिज सईद की धमकी पर राजनाथ ने कहा कि कोई भी ताकत देश का बाल बांका नहीं कर सकती। आतंकियों के मंसूबे कामयाब नहीं होंगे।