Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में बड़ा फर्जीवाड़ा, बंगाल में बांटे फर्जी प्रश्नपत्र; 10 गिरफ्तार

    Updated: Mon, 01 Dec 2025 06:19 AM (IST)

     बंगाल के ब‌र्द्धमान में पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा से ठीक पहले पुलिस ने 10 मुन्ना भाइयों को दबोचा है। फर्जी प्रश्नपत्र के साथ पकड़ाए 10 आरोपितों को पुलिस ने रविवार को अदालत में पेश किया। यहां से दो आरोपित को पांच दिनों की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।

    Hero Image

    पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में बड़ा फर्जीवाड़ा, बंगाल में बांटे फर्जी प्रश्नपत्र (सांकेतिक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, दुर्गापुर। बंगाल के ब‌र्द्धमान में पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा से ठीक पहले पुलिस ने 10 मुन्ना भाइयों को दबोचा है। फर्जी प्रश्नपत्र के साथ पकड़ाए 10 आरोपितों को पुलिस ने रविवार को अदालत में पेश किया। यहां से दो आरोपित को पांच दिनों की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये दोनों मयूराक्षी एक्सप्रेस से फर्जी प्रश्नपत्र लेकर ब‌र्द्धमान पहुंचे थे, यहां से देवशाला जाने की फिराक में थे। अन्य आठ आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। ठगों के इस रैकेट ने कलमडांगा गांव के खेत में पंडाल लगाया था, जहां प्रश्नपत्र वितरण की तैयारी थी।

    पुलिस सूत्रों ने बताया कि पंडाल में परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र देने का झांसा देकर ठगी का खेल चल रहा था। इसी बीच पूर्व ब‌र्द्धमान में तीन युवकों की गिरफ्तारी से मामला खुल गया।

    साइबर क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि रविवार को होने वाली परीक्षा से पहले एक गिरोह सक्रिय है, जो प्रश्नपत्र लीक करने का दावा कर रहा है। तब ब‌र्द्धमान थाना, साइबर क्राइम थाना और बुदबुद थाने की पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया।