सावधान! पीएम नरेंद्र मोदी के नाम से भेजे जा रहे हैं ये फर्जी मैसेज
पिछले साल पीएमओ ने सोशल मीडिया यूजर्स को इस प्रकार के मैसेज को अनदेखा करने को कहा था। साथ ही उन्होंने कुछ ऐसी फोटो भी शेयर की थी जो झूठे पोस्ट से मिलत ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर एक बार फिर झूठे मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसमें भारतीयों से अपील की जा रही है कि इस दिवाली पर केवल भारत में बने सामान का ही इस्तेमाल करें। चीन के सामना को देश का हित देखते हुए बिल्कुल भी ना खरीदें। ऐसे ही झूठे मैसेज पिछले साल व्हाट्सऐप से लेकर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप भी वायरल हुए थे, जिनमें पीएम मोदी के नाम पर चाइनीज पटाखे ना खरीदने की अपील की गई थी।
पिछले साल के मैसेज चीनी सामना के बहिष्कार की बात कही गई थी। इसमें कहा गया था कि इस दीपावली चीन में बने पटाखों और चीनी लाइटों का इस्तेमाल न करें। वहीं हालिया मैसेज में दावा किया गया है कि यह कदम चीन की उस प्रक्रिया के बाद उठाया गया है, जिसमें वह संयुक्त राष्ट्र में भारत के कदम का लगातार विरोध कर रहा है। चीन, जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर को लगातार बचा रहा है। हालांकि ये फेक मैसेज भारत और चीन के बीच चल रहे सीमा विवाद को देखते हुए वायरल किया जा रहा है।

पिछले साल पीएमओ ने सोशल मीडिया यूजर्स को इस प्रकार के मैसेज को अनदेखा करने को कहा था। साथ ही उन्होंने कुछ ऐसी फोटो भी शेयर की थी जो झूठे पोस्ट से मिलती थी। भारत और चीन के बीच चल रहे डोकलाम विवाद को 40 दिनों से भी ज्यादा हो गए हैं। दोनों देशों की सेनाएं आमने-सामने खड़ी हैं। चीन और भारत के रिश्तों में इस समय बेहद तनाव हैं। इसी का फायदा कुछ शरारती तत्व उठा रहे हैं और पीएम मोदी की छवि बिगाड़ने के लिए ऐसे मैसेज साझा किए जा रहे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।