गैस्ट्रिक-थकान समझ जांच न कराने से बिगड़ रहे दिल के मरीजों के केस, डॉक्टरों की सलाह तत्काल टेस्ट कराएं

गैस्ट्रिक-थकान समझ जांच न कराने से बिगड़ रहे दिल के मरीजों के केस, डॉक्टरों की सलाह तत्काल टेस्ट कराएं

By Sandeep Rajwade Publish Date: Fri, 10 Mar 2023 07:58 PM (IST)Updated Date: Fri, 10 Mar 2023 08:03 PM (IST)

दिल की बीमारी से मौत के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इसे लेकर कार्डियोलॉजिस्ट्स का कहना है कि 80 फीसदी मरीज शुरूआती लक्षण को अनदेखा कर देते हैं इससे ही आगे स्थिति गंभीर होती है। तकलीफ होने पर तत्काल जांच कराने से जान बचाई जा सकती है।

प्राइम खबरें