गुजरात के भरूच में एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की 15 गाड़ियां बुझाने में जुटीं
Gujarat Factory Fire गुजरात के भरूच में एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं। आग तेजी से फैल रही है जिससे इलाके में अफरा-तफरी मची हुई है। हालांकि अभी तक किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

डिजिटल डेस्क, भरूच। गुजरात के भरूच में स्थित एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश की जा रही है। हालांकि, आग तेजी से फैलती जा रही है। आग की लपटें और काले धुएं से इलाके में हड़कंप मच गया है। इस घटना में किसी भी जानमाल की हानि की सूचना नहीं है।
यह हादसा भरूच के GIDC पानोली स्थित संघवी ऑर्गेनिक्स प्राइवेट लिमिटेड में हुई। आग ने धीरे-धीरे एक बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटों से उठते धुएं को कई किलोमीटर दूर से ही देखा जा सकता है।
#WATCH | Gujarat: A massive fire broke out in a company at Panoli GIDC in Bharuch. More than 15 fire tenders present at the spot to bring the fire under control. No casualties and injuries reported.
(Video Source: Panoli GIDC security agency) pic.twitter.com/js7zglDGi3
— ANI (@ANI) September 14, 2025
इस हादसे में किसी की जान जाने की सूचना नहीं है। हालांकि, आग से फैक्ट्री को काफी नुकसान हुआ है। फायर ब्रिगेड के कर्मचारी आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं। आग बुझने के बाद ही नुकसान का अंदाजा लगाया जा सकेगा। वहीं, आग लगने की वजह भी अभी सामने नहीं आई है।
पहले भी हो चुका है हादसा
हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब गुजरात में इतनी भीषण आग लगी है। 2 अप्रैल को बानसकांडा के दीसा में स्थित पटाखा फैक्ट्री में धमाका होने से भीषण आग लग गई थी। इस घटना में मध्य प्रदेश के 21 मजदूरों की मौत हो गई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।