Fact Check: बल्लेबाज दिनेश कार्तिक और सिंगर श्रेया घोषाल की तस्वीर गलत दावे से वायरल
सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज दिनेश कार्तिक की एक तस्वीर वायरल हो रही है। फोटो में उनके उन्हें एक महिला के साथ देखा जा सकता है। कुछ यूजर्स इस तस्वीर को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि फोटो में दिनेश कार्तिक के साथ उनकी पत्नी दीपिका पल्लीकल हैं।विश्वास न्यूज ने जांच में वायरल दावे को फर्जी पाया।

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज दिनेश कार्तिक की एक तस्वीर वायरल हो रही है। फोटो में उनके उन्हें एक महिला के साथ देखा जा सकता है। कुछ यूजर्स इस तस्वीर को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि फोटो में दिनेश कार्तिक के साथ उनकी पत्नी दीपिका पल्लीकल हैं।विश्वास न्यूज ने जांच में वायरल दावे को फर्जी पाया। तस्वीर में दिनेश कार्तिक के साथ उनकी पत्नी नहीं, बल्कि सिंगर श्रेया घोषाल हैं। पोस्ट को गलत दावे से शेयर किया जा रहा है।
विश्वास न्यूज ने पड़ताल के लिए गूगल रिवर्स इमेज का इस्तेमाल किया। हमें galattadotcom के वेरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीर मिली। 7 मार्च 2024 को किए गए पोस्ट में बताया गया, तस्वीर में दिनेश कार्तिक के साथ गायक श्रेया घोषाल हैं।
दिनेश कार्तिक ने साथ सिंगर श्रेया घोषाल हैं
स्पोर्ट्स कीड़ा की वेबसाइट पर 6 मार्च 2024 को प्रकाशित खबर में बताया गया, दिनेश कार्तिक ने मशहूर सिंगर श्रेया घोषाल के साथ मुलाकात की तस्वीर शेयर की है।
पूरी पड़ताल यहां पढ़ें।
Fact Check: वायरल तस्वीर में बल्लेबाज दिनेश कार्तिक के साथ उनकी पत्नी नहीं, सिंगर श्रेया घोषाल हैं
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।