Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या 500 रुपये के नोट होने जा रहे बंद? सरकार ने बताया क्या है सच

    Updated: Sat, 07 Jun 2025 11:11 AM (IST)

    एक वायरल यूट्यूब वीडियो में दावा किया गया है कि 2026 तक 500 रुपये के नोट बंद हो जाएंगे। भारत सरकार ने इस दावे को पूरी तरह गलत बताया है। प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने स्पष्ट किया है कि 500 रुपये के नोट अभी भी कानूनी रूप से मान्य हैं। सरकार ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसी अफवाहों पर ध्यान न दें।

    Hero Image
    वायरल वीडियो ‘कैपिटल टीवी’ नाम के यूट्यूब चैनल ने 2 जून को अपलोड किया था।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। यूट्यूब पर एक वीडियो में दावा किया गया कि 2026 तक 500 रुपये के नोट बंद हो जाएंगे। यह वीडियो पिछले कुछ दिनों से खूब वायरल हो रहा है। ये वीडियो लोगों को साल 2016 की याद दिला है जब 500 और एक हजार के नोट आमान्य घोषित कर दिए गए थे। लेकिन सवाल है कि क्या सच में साल 2026 तक फिर से 500 रुपये के नोट बंद हो जाएंगे?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसका जबाव है कि ऐसा कुछ नहीं होना वाला है। भारत सरकार ने इस दावे को पूरी तरह गलत करार दिया है। सरकार ने साफ किया कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने ऐसा कोई ऐलान नहीं किया है।

    वीडियो में क्या दावा किया गया?

    वायरल वीडियो ‘कैपिटल टीवी’ नाम के यूट्यूब चैनल ने 2 जून को अपलोड किया था। वीडियो में कहा गया कि मार्च 2025 से 500 रुपये के नोट धीरे-धीरे बंद होने शुरू होंगे। 12 मिनट के इस वीडियो को 5 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वीडियो में एंकर सूत्रों के हवाले से दावा करता है कि 500 के नोट साल 2026 के बाद बंद हो जाएंगे।

    सरकार ने कर दिया फैक्ट चेक

    भारत सरकार की प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) की फैक्ट-चेक इकाई ने X पर पोस्ट करके कहा, "500 रुपये के नोट बंद नहीं हुए हैं और ये कानूनी तौर पर पूरी तरह मान्य हैं।"

    PIB ने लोगों से अपील की कि वे ऐसी गलत खबरों पर यकीन न करें और न ही इन्हें फैलाएं। फैक्ट चेक इकाई ने सलाह दी, "हमेशा आधिकारिक स्रोतों से खबर की पुष्टि करें।"

    यह भी पढ़ें: 'जो लोगों के मन में है, वही होगा...', सामना में फ्रंट पेज पर ठाकरे ब्रदर्स; शिवसेना UBT और MNS में गठबंधन की सुगबुगाहट तेज