पड़ोसी की बिल्ली से परेशान पूर्व आइपीएस की पत्नी, थाने में दर्ज कराई शिकायत
एक पूर्व आईपीएस अधिकारी की पत्नी ने पड़ोसी की बिल्ली के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। महिला का आरोप है कि बिल्ली उनके घर में घुसकर गंदगी फैलाती है और सामान को नुकसान पहुंचाती है। पड़ोसी से कई बार कहने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हुआ, जिसके बाद महिला ने पुलिस से मदद मांगी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बिल्ली। (प्रतीकात्मक)
जागरण संवाददाता, कोलकाता : पड़ोसी की बिल्ली से तंग आकर एक पूर्व आइपीएस की पत्नी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। घटना कोलकाता से सटे बिधाननगर पुलिस कमिश्नरेट के लेकटाउन थाने इलाके की है।
पूर्व आइपीएस अधिकारी पंकज दत्ता की पत्नी इंद्राणी दत्ता का आरोप है कि पड़ोसी की बिल्ली उनके घर में बार बार घुस आती है, जिससे वह परेशान हो गई हैं। पड़ोसी से शिकायत करने पर वह बिल्ली को भगाने की बजाय उनसे अभद्र भाषा में बात करता है।
उन्होंने आरोप लगाया कि लेकटाउन थाने में शिकायत दर्ज कराने के बावजूद पुलिस की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया है। पड़ोसी नबारुन साहा का दावा है कि अगर उनकी बिल्ली किसी के घर में घुस जाती है तो इसमें वह क्या कर सकते हैं।
इंद्राणी दत्ता का कहना है कि पति की मौत के बाद पड़ोसी उन्हें फ्लैट में नहीं रहने देना चाहते हैं, वे हमेशा असहयोग करने की कोशिश कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: UP Fire Services: फायर सर्विस विभाग में 98 राजपत्रित और 922 अराजपत्रित अधिकारियों की होगी भर्ती, पद सृजित होने का रास्ता साफ

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।